Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKKK12 Rubina Dilaik and Mohit Malik argument over stunts users said she playing like Bigg Boss show - Entertainment News India

KKK12: स्टंट को लेकर रुबीना दिलैक और मोहित मलिक में तकरार, यूजर्स बोले- ‘यहां भी बिग बॉस खेलने लगी’

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का एक प्रोमो जारी किया गया है। इसमें रुबीना दिलैक और मोहित मलिक एक स्टंट को लेकर भिड़ जाते हैं। मोहित टीम के कैप्टेन होते हैं। रुबीना कहती हैं उन्हें इस टीम में नहीं रहना।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 7 Aug 2022 05:13 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में  बीते दिन रुबीना दिलैक एक ही स्टंट में शामिल रहीं जिसके बाद शो का एक बैनर उनके कंधे पर गिर जाता है। रुबीना को तुरंत वहां से मेडिकल के लिए ले जाया गया। चोट लगने की वजह से वह बाकी के स्टंट में शामिल नहीं हो पाईं। रविवार प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी हुआ है। जहां रुबीना भी बाकी कंटेस्टेंट के साथ दिखती हैं। रोहित शेट्टी बताते हैं कि रुबीना स्टंट कर सकती हैं। सभी कंटेस्टेंट को इस वक्त दो टीम में बांट दिया गया। मोहित मलिक और तुषार कालिया दोनों टीम के कैप्टेन चुने जाते हैं।

कौन सही कौन गलत


अगले स्टंट करने के लिए मोहित मलिक जन्नत जुबैर के साथ रुबीना को चुनते हैं। रुबीना खुद भी कहती हैं वो ये स्टंट करना चाहती हैं। जब मोहित, रुबीना का नाम ले लेते हैं तो थोड़ी देर बाद वह कहती हैं कि उन्हें कीड़ों से डर लगता है। मोहित, रुबीना की बात सुनते हैं और कहते हैं, ‘तुमने ही मुझे बोला करना है।‘ आगे रुबीना ने कहा, ‘ऑप्शन नहीं है।‘ मोहित ने कहा कि जन्नत और कनिका भी कर सकते थे। आगे वो कहते हैं, ‘जाते-जाते कह रही है मुझे क्रीपी क्रॉलिज से डर लगता है। क्या मतलब है इसका? एक कैप्टेन के तौर पर तुम मुझसे ऐसा नहीं कह सकती।‘ 

रुबीना और मोहित के बीच बहस


आगे रुबीना और मोहित के बीच बहस होती है। रुबीना कहती हैं कि वो अब इस टीम  का हिस्सा नहीं हैं और वो स्टंट करने से मना कर देती हैं। कलर्स टीवी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘स्टंट को लेकर हुई रुबीना और मोहित  ‘के बीच फ्रिक्शन, क्या सॉल्व कर पाएंगे वो ये टेंशन?’ 
 

यूजर्स के कमेंट्स


वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। फैन्स ने रुबीना का सपोर्ट किया लेकिन कई यूजर्स ने रुबीना के रवैये को गलत बताया। एक यूजर कहते हैं, ‘मुझे इस स्टंट के बारे में नहीं पता लेकिन सामान्य तौर पर रुबीना बेवजह का ड्रामा करती हैं।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘यहां भी  बिग बॉस खेलने लग गईं रुबीना दिलैक।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘शनिवार का एपिसोड बेस्ट था क्योंकि उसमें रुबीना का फालतू का ड्रामा नहीं था।‘ एक यूजर ने  कहा, ‘ ये कहां कि बॉस लेडी है बात-बात पे रोती है।‘ एक ने लिखा, ‘ये हर जगह लड़ती ही रहती है सबके साथ।‘ 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें