Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 13 Finale Schedule Salman Khan Bigg Boss 17 IND Vs PAK World Cup Match Date

Khatron Ke Khiladi 13 Finale: 'खतरों के खिलाड़ी 13' फिनाले की डेट हुई तय, ये शख्स बन सकता है विनर

Khatron Ke Khiladi 13 Finale: 'खतरों के खिलाड़ी 13' के फिनाले की डेट तय हो गई है। टीवी पर जिस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप मैच टेलीकास्ट होगा उसी दिन शो का फिनाले भी आएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Sep 2023 10:07 PM
share Share
Follow Us on

'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो की शुरुआत 15 जुलाई के दिन हुई थी। वहीं फिनाले अगले महीने होने वाला है। दिलचस्प बात तो ये है कि जिस दिन 'खतरों के खिलाड़ी 13' का फिनाले टेलीकास्ट होने वाला है उसी दिन अहमदाबाद में विश्व कप के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है। 

बिग बॉस की वजह से आई अड़चन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 13' के मेकर्स ने विश्व कप के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए शो का फिनाले 21 अक्टूबर के दिन टेलीकास्ट करने का फैसला लिया था। लेकिन, फिर 'बिग बॉस' के 17वे सीजन की घोषणा हो गई और मामला बिगड़ गया। यूं तो दोनों शो एक ही चैनल पर टेलीकास्ट होते हैं लेकिन, शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान अपने आगामी कमिटमेंट की वजह से किसी भी हाल में मिड-अक्टूबर में शो शुरू करना चाहते थे। ऐसे में चैनल को भारत-पाकिस्तान के मैच वाले दिन खतरों के खिलाड़ी13 का फिनाले रखना पड़ा। 

14 अक्टूबर के दिन होगा फिनाले
यानी अब 'खतरों के खिलाड़ी 13' का फिनाले 14 अक्टूबर के दिन टेलीकास्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि मशहूर रैपर डिनो जेम्स ट्रॉफी जीतने की रेस में सबसे आगे हैं। बता दें, इस साल 'खतरों के खिलाड़ी 13' का खिताब जितने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपए और एक कार दी जाएगी।

ये है कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेजी शाह, डिनो जेम्स, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफाकिर और अरिजीत तनेजा ने हिस्सा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें