Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 winner Tushar Kalia won the trophy as per report photos goes viral finale shoot

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? कार की चाबी के साथ फोटो वायरल

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई। इस बीच अब विनर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीजन 12 का विजेता कौन बना है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 19 Sep 2022 02:38 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई। दोपहर से ही सभी कंटेस्टेंट के फिल्म सिटी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। फिनाले का ये एपिसोड अगले हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस एपिसोड में स्टंट के साथ-साथ कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस भी दिखाई जाएगी। फिनाले में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के कलाकार रणवीर सिंह और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। इस बीच अब विनर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीजन 12 का विजेता कौन बना है।

इस कंटेस्टेंट ने जीता शो


‘खतरों के खिलाडी 12‘ के विजेता के रूप में पहले फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू का नाम सामने आया था। अब लेटेस्ट अपडेट है कि स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो को तुषार कालिया ने जीत लिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर तुषार लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के कई फैन पेज से यह साझा किया गया है कि तुषार ने ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि आधिकारिक रूप से अगले हफ्ते ही विजेता के नाम का खुलासा होगा।
 

फैजल शेख से हुआ फिनाले में मुकाबला


फिनाले के शूट के देर रात तुषार पपराजी के सामने स्पॉट हुए। विजेता को दी जाने वाली कार की चाबी के साथ तुषार को देखा गया जिसके बाद इसकी चर्चाएं और जोरों पर चल पड़ीं कि उन्होंने ही शो जीता है। बता दें कि इसका खुलासा तो काफी पहले ही हो गया था कि टॉप  2 में फैजल और तुषार पहुंचे हैं।

 

ये हैं फाइनलिस्ट


अभी टीवी पर प्रसारित एपिसोड में दिखाया गया है कि 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने हैं। तुषार कालिया पहले ही टिकट टू फिनाले के जरिए फाइनलिस्ट बन गए थे। उनके अलावा रुबीना दिलैक, जन्नत  जुबैर और फैजल शेख टॉप 4 में पहुंचने में कामयाब रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें