Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 Tushar Kalia and Mohit Malik won the captaincy stunt also safe from elimination - Entertainment News India

Khatron Ke Khiladi 12: कैप्टेंसी टास्क में जीते ये 2 कंटेस्टेंट, एलिमिनेशन से भी सुरक्षित

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में कैप्टेन टास्क हुआ। इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया गया। एक टीम के कैप्टेन मोहित मलिक और दूसरी टीम के तुषार कालिया बने।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 6 Aug 2022 10:41 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के शनिवार प्रसारित एपिसोड में रोहित शेट्टी इस बार अलग तरह का स्टंट लेकर आए। ये हफ्ता ‘टीम्स वीक’ है। कंटेस्टेंट को टीम के लिए खेलना था जिसका फायदा उनकी पूरी टीम को होगा। रोहित शेट्टी ने बताया कि अभी तक के सारे सीजन में यह पहली बार हो रहा है जब कैप्टेन चुनने के लिए स्टंट हो रहा है। सभी 10 कंटेस्टेंट को रेड और येलो टीम में बांट दिया गया और सभी को एक साथ स्टंट करना था। इसके साथ ही जो कैप्टेन बनेगा वो एलिमिनेशन से भी सुरक्षित रहेगा।

कौन बना कैप्टेन


कैप्टेन टास्क में प्लेटफॉर्म को हवा में लटकाया गया और नीचे पानी था। प्लेटफॉर्म के दोनों किनारों पर दोनों टीमों के कंटेस्टेंट को बैठाया गया। प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे एक ओर झुकता है और कंटेस्टेंट को खुद को पानी में गिरने से बचाना है। जैसे ही प्लेटफॉर्म एक ओर झुकना शुरू होता है एक-एक कर कंटेस्टेंट नीचे गिरने लगते हैं। स्टंट के आखिर में मोहित मलिक और तुषार कालिया रहते हैं। अंत में मोहित भी पानी में गिर जाते हैं और तुषार सुरक्षित बचते हैं। मोहित रेड टीम से होते हैं जबकि तुषार येलो टीम से हैं। इस तरह मोहित और तुषार अपनी-अपनी टीम के कैप्टेन चुने जाते हैं। तुषार पानी में नहीं गिरते इस वजह से उनकी टीम को 10 प्वॉइंट्स मिलते हैं।

करंट स्टंट को मोहित की टीम ने जीता


कैप्टेन को यह चुनने का भी अधिकार दिया गया कि वो अगला स्टंट करने के लिए किसे भेजेंगे। अगला करंट स्टंट था। मोहित ने अपनी टीम से मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर और कनिका मान को स्टंट करने के लिए भेजा। तुषार ने अपनी टीम से निशांत भट्ट, सृति झा और चेतना पांडे को चुना। इस स्टंट को मोहित की टीम ने जीता।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें