Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 promo Rubina Dilaik screamed while doing stunts - Entertainment News India

KKK12: रुबीना दिलैक को जिससे लगता है सबसे ज्यादा डर, जब सामना हुआ तो हालत हो गई खराब

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में रुबीना दिलैक अभी तक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं। आने वाले हफ्ते में रुबीना एक बार फिर अपना दमखम दिखाने वाली हैं। मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 12 Aug 2022 04:02 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में रुबीना दिलैक अभी तक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं। ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना स्टंट शो में भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। बीते हफ्ते उन्हें एक बार उन्हें चोट लग गई, फिर दोबारा स्टंट के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई जिस वजह से उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया गया और एपिसोड के ज्यादातर हिस्से में वो नजर नहीं आई थीं। आने वाले हफ्ते में रुबीना एक बार फिर अपना दमखम दिखाने वाली हैं।

प्रोमो वीडियो में घबराती दिखीं रुबीना


मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है। इस दौरान रुबीना स्टंट करती हैं। वह पानी के एक टैंक के अंदर खड़ी होती हैं। उनका सिर बाहर ही रहता है। पास में खड़े रोहित शेट्टी  कहते हैं, ‘टैंक खाली नहीं लग रही है?’ इसके बाद शो के क्रू मेंबर्स उसमें अलग-अलग तरह के सांप डाल देते हैं। रुबीना ने पहले ही शो में जिक्र किया था कि उन्हें रेंगने वाले जानवरों और कीड़े मकोड़ों से बहुत डर लगता है। इस स्टंट के दौरान उनकी हालत खराब हो जाती है। वह लगातार चिल्लाती रहती हैं।

रुबीना का डर से सामना


वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘रुबीना का सबसे बड़ा डर आया उसके सामने, क्या वो कर पाएगी अपने फियर्स का सामना?’
 

प्रतीक की होगी वापसी


अब रुबीना ये स्टंट जीत पाती हैं या नहीं ये तो आने वाले वीकेंड में ही पता चल पाएगा। इसके साथ ही बता दें कि आने वाले हफ्ते में प्रतीक सहजपाल वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं। प्रतीक एक हफ्ते पहले ही शो से बाहर हुए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें