Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 Pratik Sehajpal re enter to the show as wild card contestant - Entertainment News India

Khatron Ke Khiladi 12: वाइल्ड कार्ड एंट्री कन्फर्म, शो में वापस लौटे प्रतीक सहजपाल

खतरों के खिलाड़ी 12 में वाइल्ड कार्ड की काफी समय से चर्चा थी। अब शो में प्रतीक सहजपाल वापस लौटे हैं। प्रतीक बीते महीने शो से बाहर हुए थे जिसके बाद फैन्स ने उनकी वापसी के लिए ट्रेंड चलाया।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 8 Aug 2022 03:47 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में मेकर्स ने कंटेस्टेंट को कन्फर्म किया है। बीते हफ्ते में ये कयास लगाए जा रहे थे कि बाहर हुए कंटेस्टेंट को ही वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। अब वैसा ही हुआ है। 31 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में प्रतीक सहजपाल ने एलिमिनेशन स्टंट अबॉर्ट कर दिया था जिसके बाद वो बाहर हो गए थे। अब दो हफ्ते बाद उनकी वापसी होने जा रही है। प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के फैन्स इससे बेहद खुश होंगे।

फैन्स ने चलाया था सपोर्ट में ट्रेंड


एलिमिनेशन स्टंट में जन्नत जुबैर, कनिका मान और प्रतीक सहजपाल के बीच टक्कर हुई थी। प्रतीक स्टंट शुरू करने से पहले ही डरने लगते हैं और वो अबॉर्ट करने का फैसला लेते हैं। जब प्रतीक बाहर हुए तो सोशल मीडिया पर फैन्स उनके सपोर्ट में ट्रेंड चलाने लगे और मेकर्स से उनकी एंट्री की मांग करने लगे। रविवार प्रसारित एपिसोड में प्रोमो दिखाया गया जहां रोहित शेट्टी, प्रतीक को वाइल्ड कार्ड के रूप में बुलाते हैं। 

इस तरह की एंट्री


रोहित कहते हैं, ‘प्लीज वेलकम, राजीव के फेवरेट कॉमेडियन प्रतीक का।‘ इसके बाद प्रतीक हाथी-चींटी का जोक सुनाते हुए प्रवेश करते हैं। प्रतीक के आते ही वहां खड़े दूसरे कंटेस्टेंट ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं। 

डांस रियलिटी शो में ले सकते हैं हिस्सा


प्रतीक की वापसी की खबरें पहले से ही आ रही थीं। वह टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है जो अक्सर उनके सपोर्ट में ट्रेंड चलाते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग वैसे तो खत्म हो गई है। चर्चा है कि प्रतीक डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 10’ में नजर आ सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें