Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 might be double eviction this week Rajiv Adatiya and Nishant bhat eliminate

Khatron Ke Khiladi 12 में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, ये दो कंटेस्टेंट हो जाएंगे बाहर!

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। अगले हफ्ते सभी कंटेस्टेंट के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि सेमी फिनाले वीक में डबल एविक्शन हो सकता है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 13 Sep 2022 10:42 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टिकट टू फिनाले वीक बीते हफ्ते हुआ। इस रेस में फैजल शेख और तुषार कालिया के बीच आखिर में कांटे की टक्कर हुई। कुछ सेकेंड की वजह से तुषार टिकट टू फिनाले में फैजल को हराने में कामयाब रहे और इस तरह तुषार फाइनलिस्ट बनने वाले पहले कंटेस्टेंट भी बन गए। अगले हफ्ते सभी कंटेस्टेंट के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि सेमी फिनाले वीक में डबल एविक्शन हो सकता है।

ये दो कंटेस्टेंट होंगे बाहर?


अगर डबल एविक्शन होता है तो कंटेस्टेंट को तगड़ा झटका लगने वाला है। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के फैन पेज khatronkekhiladi.12.tazakhabar के मुताबिक, सेमी फिनाले हफ्ते में डबल एविक्शन हो सकता है। इस हफ्ते राजीव और निशांत के बाहर होने की संभावना है।

कौन-कौन बचे हैं कंटेस्टेंट


बता दें कि पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। इस वक्त शो में रूबीना दिलैक, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट और फैजल शेख हैं। इनमें से किसी एक के नाम ‘खतरों के खिलाडी‘ के इस सीजन की ट्रॉफी होगी। 
 

क्या फैजू ने जीता शो?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू ने शो को अपने नाम कर लिया है। वह इस वक्त डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10‘ में नजर आ रहे हैं। जब फैजल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ‘झलक दिखला जा 10‘ का एक प्रोमो शेयर किया तो अन्य सेलिब्रिटीज ने लिखा कि वो एक और ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।  इस तरह के कमेंट्स के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ जीत लिया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें