Khatron Ke Khiladi 12: कॉकरोच टास्क में राजीव ने खोया आपा, फैजू नहीं ये कंटेस्टेंट बना फाइनलिस्ट
Khatron Ke Khiladi 12 Finalist: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 के हालिया एपिसोड के फाइनलिस्ट का नाम सामने आ गया है। शो के फैन्स को बता दें फाइनलिस्ट फैजू नहीं बल्कि कोई और है।
Khatron Ke Khiladi 12 update: रविवार को टेलिकास्ट हुए रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 का एपिसोड काफी मजेदार रहा। रोमांच और हैरतअंगेज स्टंट भरे इस एपिसोड में थ्रिल और कॉमेडी का भी खूब तड़का लगाया गया। एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट जोड़ियों ने अलग-अलग टास्क में परफॉर्म किया।
कॉकरोच के बीच फंसे राजीव की बत्ती गुल
खतरों के खिलाड़ी के बीते एपिसोड में कुछ कंटेस्टेंट तबीयत खराब होने की वजह से टास्क में हिस्सा नहीं ले पाए। रुबीना दिलैक की तबीयत खराब होने की वजह से वह टास्ट नहीं कर पाईं। इसके अलावा जन्नत के बीमार होने के कारण उनकी जगह मोहित मलिक ने प्रॉक्सी कंटेस्टेंट बनकर सभी टास्क परफॉर्म किए। टास्क की बात करें तो सबसे मजेदार टास्क राजीव का रहा। सबसे पहले टास्क के लिए राजीव और कनिका आए। इस टास्क को जीतने के राजीव को कॉकरोच से भरे बॉक्स में लेटना था। लेकिन वह टास्क के दौरान इतने घबरा गए कि कुछ भी बड़बड़ाने लगे। उनके डर वाले डायलॉग सुनकर रोहित शेट्टी की भी हंसी छूट गई। वहीं कनिका को करंट के झटके खाते हुए लोहे की जाली से चाबी निकालनी थी। लेकिन कुछ मिनटों की देरी की वह कनिका और राजीव जोड़ी ये टास्क हार गई।
खतरनाक था टिकट टू फिनाले टास्क
सभी कंटेस्टेंट जोड़ियों को अलग-अलग टास्क में पछाड़ने के बाद बारी आई सबसे हैरतअंगेज टास्क की। टिकट टू फिनाले वाला ये टास्क काफी जोखिम भरा था। इस टास्क में तय समय के अंदर कार को ड्राइव कर एक बेहद ऊंचे टावर से कंटेस्टेंट को कूदना था और फिर कूदकर एक नेट के पास पहुंचना था। इस टास्क में फैजल और तुषार को एक दूसरे को टक्कर देनी थी।
कौन बना फाइनलिस्ट
दोनों ही कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले टास्क को बखूबी पूरा किया लेकिन कुछ ही सैकंड के खेल में तुषार ने बाजी मार ली और वह इस शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए। दर्शकों को उम्मीद थी कि फैजल ही पहले कंटेस्टेंट होंगे। अब ये देखना मजेदार रहेगा कि आखिर इस शो का विनर कौन होगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।