Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 finale winner Tushar Kalia won the trophy 20 lakh and a brand new car

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले इतने लाख

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले रविवार की रात को हुआ। तुषार कालिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फिनाले स्टंट में तुषार कालिया के साथ फैजल शेख की भिड़ंत हुई।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 25 Sep 2022 11:54 PM
share Share
Follow Us on

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले रविवार की रात को हुआ। ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के कलाकार रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा मेहमान बनकर पहुंचे। ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ का प्रीमियर 2 जुलाई को किया गया था। करीब ढाई महीने बाद शो का विनर मिल गया है। तुषार कालिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फिनाले स्टंट में तुषार के अलावा फैजल शेख और मोहित मलिक पहुंचे।

इनाम में क्या-क्या मिला

 

टॉप 5 के कंटेस्टेंट तुषार कालिया, रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, फैजल शेख और मोहित मलिक रहे। इनमें से रुबीना दिलैक सबसे पहले बाहर हुईं। अगले राउंड में जन्नत जुबैर को एविक्ट होना पड़ा। इस तरह शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट तुषार, मोहित और फैजल बने। फिनाले स्टंट में इन तीनों के बीच मुकाबला हुआ। तुषार ने मोहित और फैजल को मात देकर सीजन 12 की ट्रॉफी जीत ली। ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई।
 

टॉप 3 के बीच मुकाबला


फिनाले स्टंट करने सबसे पहले मोहित पहुंचे। उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त भी लिया। उसके बाद फैजल और फिर तुषार ने स्टंट किया। तुषार ने फैजल को हराकर सीजन 12 जीत लिया।

किन कंटेस्टेंट ने लिया हिस्सा


‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में कनिका मान, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, एरिका पैकर्ड, मोहित मलिक, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, सृति झा, फैजल शेख, तुषार कालिया ने हिस्सा लिया था।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें