Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 12 Faisal Shaikh risked his life in the grand finale Rohit Shetty also shocked

Khatron Ke Khiladi 12: ग्रैंड फिनाले में फैजल शेख ने जान जोखिम में डाली? स्टंट देख रोहित शेट्टी भी हैरान

खतरों के खिलाड़ी 12 अब ग्रैंड फिनाले के पड़ाव पर पहुंच गया है। जो कंटेस्टेंट टॉप 4 में पहुंचे हैं उनमें तुषार कालिया, फैजल शेख, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर हैं। वीकेंड में एपिसोड का प्रसारण होगा।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 24 Sep 2022 02:52 PM
share Share
Follow Us on

'खतरों के खिलाड़ी 12' अब ग्रैंड फिनाले के पड़ाव पर पहुंच गया है। जो कंटेस्टेंट टॉप 4 में पहुंचे हैं उनमें तुषार कालिया, फैजल शेख, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर हैं। शनिवार और रविवार को ग्रैंड फिनाले एपिसोड का प्रसारण होगा और आखिर में विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। अब एक प्रोमो जारी कर फिनाले टास्क की झलक दिखाई गई है। वीडियो में फैजल शेख खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दूसरे कंटेस्टेंट सहित रोहित शेट्टी भी हैरान रह जाते हैं।

कंटेस्टेंट का सिर टकराया

 

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि फैजल शेख नारियल के पेड़ पर चढ़ते  हैं। उन पर पानी की तेज बौछार की जाती है। तभी वो वहां से कूदते हैं लेकिन उनका सिर पेड़ की एक डाली से जा टकराता है। हालांकि जिस कंटेंस्टेंट का सिर टकराया है वो फैजल ही हैं या कोई और ये साफ नहीं है क्योंकि कई बार मेकर्स प्रोमो में अलग-अलग सीन को जोड़कर दिखाते हैं।

फैजल का खतरनाक स्टंट

 

जैसे ही कंटेस्टेंट पेड़ से नीचे स्वमिंग पूल में गिरता है अन्य कंटेस्टेंट चिल्लाते हैं। रोहित शेट्टी भी एक बार को चौंक जाते हैं। वीडियो को कलर्स के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये ग्रैंड फिनाले वीकेंड में फैजू लगाने वाले हैं अपनी जान पर बाजी।'

किसने जीता खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी

 

खतरों के खिलाडी 12 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। पहले ऐसी खबरें थीं कि फैजल शेख ने शो अपने नाम कर लिया है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुषार कालिया सीजन 12 के विजेता हैं। ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट के डांस परफॉर्मेंस की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें