Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC14 Contestant Chanchal Singh Quits Kaun Banega Crorepati 14 on Question of 50 Lakh Rupees - Entertainment News India

KBC 14: खेल जगत से जुड़ा था <span class='webrupee'>₹</span>50 लाख के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या आप दे पाते जवाब?

KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट चंचल बहुत शानदार ढंग से खेलीं। सबसे दिलचस्प पड़ाव वो था जब वीडियो कॉल पर एक छोटी सी बच्ची ने 25 लाख से सवाल का सही जवाब दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Oct 2022 09:24 AM
share Share

KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के मंगलवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने के बाद कंटेस्टेंट चंचल सिंह हॉटसीट पर बैठीं। अमिताभ बच्चन को जब उन डिग्रियों के बारे में पता चला जो चंचल ने ले रखी हैं तो वह भी हैरान रह गए। अमिताभ बच्चन ने खेल आरंभ किया और हजार रुपये से सवाल से शुरू करते हुए चंचल धीरे-धीरे 3 लाख 20 हजार रुपये का पड़ाव पार कर गईं।

खत्म हो गई थीं चंचल की सभी लाइफलाइन
इसके बाद क्योंकि सवाल मुश्किल होने लगे तो चंचल तो थोड़ी मुश्किल पेश आने लगी। लेकिन बड़ी सूजबूझ और शांत दिमाग के साथ उन्होंने 6 लाख 40 हजार और फिर 12 लाख 50 हजार का पड़ाव भी पार कर लिया। जहां तक आते-आते उनकी 2 लाइफ लाइन्स खत्म हो चुकी थीं और 25 लाख के सवाल पर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन 'फोन ए फ्रेंड' इस्तेमाल की। लेकिन फिर आया 50 लाख का सवाल।

खेल जगत से जुड़ा था 50 लाख का सवाल
अमिताभ बच्चन ने KBC 14 के मंगलवार के एपिसोड में 50 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा वो खेल जगत से जुड़ा था। अमिताभ बच्चन ने पूछा- विश्वनाथन आनंद ने इनमें से किसे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं हराया है? ऑप्शन्स थे- A.व्लादिमीर फ्रैमनिक, B.वेसेलिन टोपालोव, C.बोरिस गेलफैंड, D.वैसिल इवानचुक.

अगर खेलतीं तो जीत जातीं 50 लाख रुपये
चंचल को इस सवाल का जवाब मालूम था लेकिन वह इस पर श्योर नहीं थीं। कुछ पल सोचने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह इस सवाल के जवाब पर श्योर नहीं हैं इसलिए वह खेल को यहीं पर क्विट करना चाहेंगी। जाने से पहले अमिताभ ने किसी एक जवाब को गेस करने को कहा तो चंचल ने ऑप्शन D को चुना। दिलचस्प बात यह थी कि यही इस सवाल का सही जवाब भी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें