Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC14 Amitabh Bachchan Shares Childhood Story in Kaun Banega Crorepati Related to Harivansh Rai Bachchan - Entertainment News India

सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश, KBC में बिग बी ने सुनाया किस्सा

KBC14: कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह सुबह 5 बजे की वॉक पर उनके पिता उन्हें साथ ले जाते थे और टहलते-टहलते पहाड़े याद करवा दिया करते थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 Oct 2022 10:24 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उन्हें सुबह 4 बजे की वॉक पर पहाड़े याद करवाया करते थे। कंटेस्टेंट सुमा हॉटसीट पर विराजमान थीं और उनके टेबल्स यानी पहाड़ों से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक यादगार किस्सा कौन बनेगा करोड़पति में शेयर किया।

अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) सुबह-सुबह की सैर पर पहाड़े याद करवाया करते थे। अमिताभ ने बताया, 'बचपन की याद आ गई। बाबूजी के साथ सुबह जाना पड़ता था, सुबह के 4-5 बजे। जब वो टहलने निकलते थे। जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा पढ़ो।'

पिता से इमोशनली अटैच हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने बताया, 'जहां भी गलत हुआ वहां पड़ती थी एक चपाट। ये हमको याद है।' बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को लेकर बहुत ज्यादा भावुक रहे हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति समेत तमाम रियलिटी शोज पर बातचीत के दौरान अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें