सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश, KBC में बिग बी ने सुनाया किस्सा
KBC14: कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह सुबह 5 बजे की वॉक पर उनके पिता उन्हें साथ ले जाते थे और टहलते-टहलते पहाड़े याद करवा दिया करते थे।
कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उन्हें सुबह 4 बजे की वॉक पर पहाड़े याद करवाया करते थे। कंटेस्टेंट सुमा हॉटसीट पर विराजमान थीं और उनके टेबल्स यानी पहाड़ों से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक यादगार किस्सा कौन बनेगा करोड़पति में शेयर किया।
अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) सुबह-सुबह की सैर पर पहाड़े याद करवाया करते थे। अमिताभ ने बताया, 'बचपन की याद आ गई। बाबूजी के साथ सुबह जाना पड़ता था, सुबह के 4-5 बजे। जब वो टहलने निकलते थे। जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा पढ़ो।'
पिता से इमोशनली अटैच हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने बताया, 'जहां भी गलत हुआ वहां पड़ती थी एक चपाट। ये हमको याद है।' बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को लेकर बहुत ज्यादा भावुक रहे हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति समेत तमाम रियलिटी शोज पर बातचीत के दौरान अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।