Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Why Amitabh Bachchan Always Interrupt When Praised by Someone Reveals - Entertainment News India

कोई तारीफ करे तो बीच में टोक क्यों देते हैं अमिताभ? KBC14 में महानायक ने दिया जवाब

KBC 14 Written Update: पूजा त्रिपाठी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीता और फिर ऑडियंस में बैठीं बुआ के पैर छूकर आईं। हॉटसीट पर विराजमान होते ही पूजा ने अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 09:46 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति में जब भी कोई कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन की तारीफ करता है तो वह हमेशा उसे टोक देते हैं या बात को दूसरी तरफ घुमा देते हैं। बॉलीवुड के महानायक ऐसा क्यों करते हैं? इस राज से अमिताभ बच्चन ने KBC14 के सोमवार के एपिसोड में पर्दा उठाया। हुआ यूं कि ओड़िशा से आईं कंटेस्टेंट पूजा त्रिपाठी हॉटसीट पर बैठी हुई थीं और अमिताभ बच्चन से ढेरों बातें करती जा रही थीं।

तारीफ करने पर टोक क्यों देते हैं?
पूजा त्रिपाठी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीता और फिर ऑडियंस में बैठीं बुआ के पैर छूकर आईं। हॉटसीट पर विराजमान होते ही पूजा ने अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। अमिताभ बच्चन ने जब उन्हें टोका तो पूजा त्रिपाठी ने उनसे खुलकर पूछ लिया कि मैंने देखा है कि जब भी कोई आपकी तारीफ करता है तो आप उसे टोक देते हैं। ऐसा क्यों है?

अमिताभ ने बांधे तारीफों के पुल
अमिताभ बच्चन ने एक पल रुककर पूजा त्रिपाठी से पूछा कि कोई दिनभर हर वक्त अगर आपकी तारीफ ही करता रहे तो आपको कैसा लगेगा? इस पर पूजा त्रिपाठी ने कहा- बहुत अच्छा। बस फिर क्या था। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए पूजा त्रिपाठी के बालों से लेकर उनके गालों और लिपस्टिक तक हर चीज की तारीफ करनी शुरू कर दी।

ठहाके मारकर हंसी पूरी ऑडियंस
यह देखकर पूरी ऑडियंस ठहाके मारकर हंसने लग गई। पूजा त्रिपाठी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। लेकिन काफी देर तक पूजा त्रिपाठी की तारीफें करने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि पागल हो जाएगा इंसान अगर हर वक्त कोई सिर्फ उसकी तारीफ ही करता रहे। इसके बाद पूजा त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन की तारीफ नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें