Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 When Amitabh Bachchan Shooting in Kashmir and Horse Eats Care Takers Hand - Entertainment News India

KBC 14: जब शूटिंग कर रहे थे अमिताभ बच्चन और घोड़ा खा गया केयर टेकर की उंगलियां

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन को एक किस्सा याद गया। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि वह कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें हॉर्स राइडिंग करनी थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 11:00 AM
share Share
Follow Us on

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति का सोमवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। ओड़िशा की पूजा त्रिपाठी हॉटसीट पर विराजमान हुईं और उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन से ढेर सारी बातें कीं। अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी दर्शकों जमकर एंटरटेन किया। अमिताभ बच्चन की लॉयन वॉक और उनके सुनाए किस्से इस खास एपिसोड की हाइलाइट रहे।

KBC में आया था घोड़े से जुड़ा ये सवाल
अमिताभ बच्चन ने पूजा त्रिपाठी से एक सवाल पूछा कि इनमें से कौन सा जानवर मांसाहारी नहीं होता है? इस सवाल का जवाब था घोड़ा। जब पूजा ने सवाल का सही जवाब दे दिया तो अमिताभ बच्चन को एक किस्सा याद गया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें हॉर्स राइडिंग करनी थी।

घोड़ा खा गया केयर टेकर की उंगलियां
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह घुड़सवारी कर रहे थे और घोड़े का केयर टेकर उसे संभाल रहा था। जब केयर टेकर घोड़े को घास खिला रहा था तब वह घोड़ा घास के साथ-साथ केयर टेकर की उंगलियां भी चबा गया। जब केयर टेकर चिल्लाया कि ये घोड़ा घास नहीं मांस खाता है। अमिताभ इसी तरह के कई किस्से शो पर सुनाते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने की 'लॉयन वॉक'
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसी एपिसोड में कंटेस्टेंट पूजा के कहने पर लॉयन वॉक भी की। पूजा ने अमिताभ से पूछा कि क्या उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने कभी उन्हें रैंप वॉक सिखाई है? अमिताभ के मना करने पर वह उन्हें रैंप वॉक करवाने की जिद करने लगीं, थोड़ी मान-मनौवल के बाद अमिताभ बच्चन मान भी गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें