Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Question of <span class='webrupee'>₹</span>25 Lakh Episode contest Gagandeep Singh Could Not Answer - Entertainment News India

KBC 14: क्रिकेट से जुड़ा है 25 लाख का ये सवाल, कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब?

KBC 14: गगनदीप सवाल का सही जवाब गेस करने के बारे में सोच ही रहे थे जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनसे कहा कि वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके हैं और गलत जवाब उन्हें 3 लाख 20 हजार पर ले आएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 08:58 AM
share Share
Follow Us on

KBC 14 Watch Full Episode: कौन बनेगा  करोड़पति सीजन 14 के 21 अक्टूबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट गगनदीप सिंह हॉटसीट पर बैठे। टेक फील्ड से ताल्लुक रखने वाले गगनदीप सिंह ने बहुत जल्दी पहला पड़ाव पार कर लिया और तेजी से दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ने लगे। लेकिन 3 लाख 20 हजार के सवाल पर पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी दो लाइफलाइन्स गंवा दीं।

दूसरे पड़ाव तक चली गई थीं लाइफलाइन्स
इसके बाद 3 लाख 20 हजार के सवाल के आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन भी गंवा दी। एक-दो सवालों पर उन्होंने रिस्क भी लिया, लेकिन जब तुक्का तीर हो गया तो किसी तरह वह 25 लाख के सवाल तक पहुंच गए। यहां तक आते-आते उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी और जो सवाल उनके सामने था उसका सही जवाब गगनदीप को नहीं पता था।

25 लाख के सवाल पर अटके गगनदीप
गगनदीप सवाल का सही जवाब गेस करने के बारे में सोच ही रहे थे जब अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके हैं और गलत जवाब उन्हें 3 लाख 20 हजार पर ले आएगा। गगनदीप ने कुछ देर सोचा और खेल छोड़ने का फैसला कर लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 25 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल क्या था?

क्या था 25 लाख रुपये का सवाल?
अमिताभ बच्चन ने गगनदीप सिंह से पूछा- रणजी ट्रॉफी में किस टीम के पास एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन और एक इनिंग में सबसे कम रन बनाने का अनूठा रिकॉर्ड है? ऑप्शन्स थे- A.सौराष्ट्र, B.मुंबई, C.हैदराबाद, D.कर्नाटक। इस सवाल के जवाब पर गगनदीप कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच कनफ्यूज थे लेकिन सही जवाब था- हैदराबाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें