Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan Sits on Hot Seat as Contestant Took Hot Seat Funny Video - Entertainment News India

KBC 14: अमिताभ बच्चन की कुर्सी पर जा बैठी कंटेस्टेंट, बिग बी ने चुपचाप पकड़ ली हॉटसीट

KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के हालिया एपिसोड में जब कंटेस्टेंट गलती से अमिताभ बच्चन की कुर्सी पर जाकर बैठ गई तो दर्शकों को खुलकर हंसने का मौका मिल गया। बी बी भी चुपचाप हॉटसीट पर जा बैठे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 05:49 AM
share Share
Follow Us on

KBC 14: रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ते। शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सभी को उस वक्त पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर दिया जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर आई कंटेस्टेंट उनकी होस्ट वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गईं। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में ऐसी सिचुएशन को हैंडल किया।

अमिताभ की कुर्सी पर बैठी कंटेस्टेंट
अमिताभ बच्चन ने कोई ऑब्जेक्शन किए चुपचाप जाकर हॉटसीट पकड़ ली। सोनी टीवी ने इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गुजरात के राजकोट से आईं कंटेस्टेंट Foram Makadiya एक टैक्स इंस्पेक्टर हैं जो गलती से अमिताभ बच्चन वाली कुर्सी पर विराजमान हो गईं। पहले तो उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि उन्होंने गलत कुर्सी पकड़ ली है।

अमिताभ ने चुपचाप पकड़ ली हॉटसीट
अमिताभ बच्चन पहले तो इस सिचुएशन को देखकर हैरान नजर आए, लेकिन फिर वह चुपचाप जाकर हॉटसीट पर बैठ गए। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'फोरम जी, मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं आज कितना खुश हूं कि मैं आज हॉट सीट पर बैठा हूं।' अमिताभ बच्चन के यह बात कहने पर कंटेस्टेंट को अहसास हुआ कि उन्होंने गलत कुर्सी पकड़ ली है।

दर्शकों को मिला खुलकर हंसने का मौका
इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, 'सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है।' इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- आप थोड़ा विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां। इस पर फोरम ने जवाब दिया- सर ऐसे कनफ्यूज होकर कहीं पर भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह पर हूं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के शो में बनी इस अजीब सिचुएशन ने दर्शकों को खूब हंसाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें