Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan Reveals Why Got Married to Jaya Bachchan in Kaun Banega Crorepati 14 - Entertainment News India

KBC 14: अमिताभ ने बताया क्यों हुआ था जया बच्चन से प्यार? पसंद आ गई थी एक्ट्रेस की यह चीज

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने प्रियंका के टैटू की तारीफ की और उसे इस टैटू का मतलब पूछा। प्रियंका ने एक हाथ पर फीनिक्स बर्ड और दूसरे हाथ पर अपने पति के नाम का इनीशियल गुदवाया हुआ था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 07:35 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) के मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस राज से पर्दा उठाया कि उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन से क्यों शादी की थी। दरअसल KBC के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रियंका महर्षि हॉटसीट पर विराजमान हुई थीं। प्रियंका ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह एक ब्यूटी और वेलनेस एकैडमी में मैनेजर हैं। अमिताभ बच्चन प्रियंका के बालों से बहुत प्रभावित नजर आए।

इसलिए की थी जया बच्चन से शादी
अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज में प्रियंका की बालों की तारीफ करते हुए कहा- प्रियंका जी आपके केश (बाल) बहुत सुंदर हैं। जरा आप हमें दिखाएंगी अपने केश? इस पर प्रियंका ने अपने बालों को सामने की तरफ करते हुए उन्हें अमिताभ बच्चन को दिखाया। प्रियंका के लंबे बाल देखकर अमिताभ बच्चन ने बताया- अपनी पत्नी से प्यार हमने एक इस वजह से किया था कि उनके केश बहुत लंबे थे।

शो में अमिताभ ने जमकर की मस्ती
अमिताभ बच्चन ने जब शो में यह खुलासा किया तो लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। हालांकि अमिताभ बच्चन की मस्ती का सिलसिला यहीं नहीं रुका। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने प्रियंका के टैटू की तारीफ की और उसे इस टैटू का मतलब पूछा। प्रियंका ने एक हाथ पर फीनिक्स बर्ड और दूसरे हाथ पर अपने पति के नाम का इनीशियल गुदवाया हुआ था।

अमिताभ को भाया प्रियंका का टैटू
प्रियंका ने अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने राइट हैंड पर जो टैटू बनवाया था उसमें उन्होंने अपने पति के नाम का पहला अक्षर गुदवाया था, हालांकि उन्हें यह टैटू खास पसंद नहीं आया तो प्रियंका ने कहा कि यह टैटू उन्होंने अपने पापा के लिए बनवाया है क्योंकि उनका नाम भी आर से ही शुरू होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें