Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan Mocked Ranveer Singh Movie Gully Boy Song Apna Time Aayega - Entertainment News India

KBC 14 में अमिताभ बच्चन ने उड़ाया रणवीर सिंह का मजाक? 'गली बॉय' के गाने पर ले लिए मजे!

KBC 14 Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में जब एक ऑडियो सवाल किया गया तो सेट पर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' प्ले किया गया था। सवाल इसी गाने से जुड़ा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 Oct 2022 06:49 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) के शुक्रवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। KBC 14 के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर कंटेस्टेंट सुमा प्रकाश बैठी थीं। पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर सुमा प्रकाश की स्किल्स और अचीवमेंट जानकर अमिताभ हैरान थे और उनके साथ खेल को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक भी थे।

सिर्फ 10 हजार जीतकर घर गईं सुमा
हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ने लगा वैसे-वैसे सुमा की ज्यादातर लाइफलाइन्स जाती रहीं। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब सुमा ने 40 हजार के सवाल पर सभी लाइफलाइन्स ले लीं और बावजूद इसके वह सही जवाब नहीं दे सकीं। सुमा सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर घर गईं। लेकिन इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म के एक गाने पर मजे लेते दिखाई दिए।

KBC में बजाया गया 'गली बॉय' का गाना
दरअसल अमिताभ बच्चन ने यह सवाल 20 हजार रुपये के लिए पूछा था। सवाल था- यह गाना किस एक्टर ने गाया है? यह एक ऑडियो सवाल था इसलिए सॉन्ग प्ले किया गया। इसमें रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' रणवीर सिंह की आवाज में प्ले किया गया। अमिताभ बड़े ध्यान से इस गाने को सुनते रहे।

अमिताभ ने उड़ाया रणवीर का मजाक?
यह रैप सॉन्ग पूरा बजने के बाद अमिताभ ने सुमा की तरफ एक सेकेंड देखा और फिर कहा- ये गाना था? अमिताभ बच्चन की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस पड़े। यह कहना मुश्किल है कि क्या अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह की फिल्म के इस गाने का मजाक उड़ाया या वो यह कहना चाह रहे थे कि सवाल चुनने वालों को इसके साथ रैप शब्द इस्तेमाल करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें