Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan asked Social Media Platform Twitter Related Question But Contestant Lost - Entertainment News India

KBC 14: ट्विटर से जुड़े इस सवाल पर ले लीं सभी लाइफलाइन, कंटेस्टेंट फिर भी नहीं दे सकी सही जवाब

KBC 14 Written Update: हॉट सीट पर बैठीं कंटेस्टेंट सुमा से अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से जुड़ा एक आसान सवाल पूछा था। यह सवाल उन्हें इतना मुश्किल लगा कि वह दूसरे पड़ाव तक भी नहीं जा सकीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 Oct 2022 09:19 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया से जुड़ा एक आसान सा सवाल पूछा। हालांकि कंटेस्टेंट को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए उन्होंने यहां पर अपनी बची हुई सारी लाइफलाइन्स इस्तेमाल कर डालीं। हैरानी की बात यह रही कि बावजूद इसके वह सही जवाब नहीं दे पाईं और सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर घर को विदा हो गईं।

अमिताभ ने पूछा था ट्विटर से जुड़ा सवाल
हॉट सीट पर बैठीं कंटेस्टेंट सुमा से अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से जुड़ा एक आसान सवाल पूछा था। यह सवाल उन्हें इतना मुश्किल लगा कि वह दूसरे पड़ाव तक भी नहीं जा सकीं। सुमा ने अपनी पहली लाइफलाइन 40 हजार के सवाल पर इस्तेमाल की थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि अक्टूबर 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन किया था?

सुमा ने गंवा दीं अपनी सभी लाइफलाइन्स
इस सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया जो कि मध्य प्रदेश था। इसके बाद बारी आई 80 हजार के सवाल की जिसमें सुमा बुरी तरह उलझ गईं। अमिताभ बच्चन ने सुमा से पूछा था- ट्विटर पर इनमें से कौन सा फीचर आपको अपनी पसंद की ऑडियंस को ट्वीट करने की चॉइज देता है? सुमा ने इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड और 50-50 लाइफलाइन इस्तेमाल की।

सिर्फ 2 ऑप्शन्स में से चुनना था जवाब
अब उनके पास 2 विकल्प बचे थे जिनमें से एक था- B. फ्लीट और दूसरा था C.सर्किल। काफी सोच विचार के बाद सुमा ने ऑप्शन बी को लॉक करने के लिए कहा लेकिन यह गलत जवाब था। सही जवाब था ऑप्शन सी। सुमा इस सवाल पर अपनी जीती हुई सारी धनराशि हार गईं और 10 हजार के पड़ाव पर आकर गिरीं। सुमा ने अमिताभ बच्चन को बताया कि असल में वह ट्विटर पर नहीं हैं इसलिए उन्हें इस बारे में नहीं पता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें