Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan Asked Question Related to Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah - Entertainment News India

KBC 14 में अमिताभ बच्चन ने पूछा 'Taarak Mehta' से जुड़ा सवाल, क्या आपको है सही जवाब?

KBC 14 Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि से विनती करते हुए कहा कि क्योंकि वह भी गुजराती हैं, तो क्या वह एक बार अपने मुंह से 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashm' यह डायलॉग बोलकर दिखा सकती हैं?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Nov 2022 10:22 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में गुजरात के जामनगर से आईं डॉक्टर दृष्टि हॉटसीट पर विराजमान हुईं। अमिताभ बच्चन ने खेल को तेजी से आगे बढ़ाया और फिर 10 हजार रुपये के पड़ाव पर दृष्टि से एक मजेदार सवाल पूछा गया। अमिताभ बच्चन ने 10 हजार रुपये के लिए दृष्टि से पूछा- टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'CID' में, कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?

अमिताभ बच्चन ने खूब लिए मजे
ऑप्शन्स थे- A. जेठालाल, B. प्रद्युमन, C. दया, D. टप्पू। इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन सी- दया। अमिताभ बच्चन ने दृष्टि को बताया- CID में दया एक मेल कैरेक्टर है जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया एक महिला किरदार है। अमिताभ बताते हैं कि तारक मेहता वाली दया का एक मशहूर डायलॉग है- हे मां, माताजी।

अमिताभ ने बुलवाया दयाबेन का डायलॉग
अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि से विनती करते हुए कहा कि क्योंकि वह भी गुजराती हैं, तो क्या वह एक बार अपने मुंह से यह डायलॉग बोलकर दिखा सकती हैं? कंटेस्टेंट दृष्टि ने भी अमिताभ बच्चन की यह डिमांड पूरी कर दी। अमिताभ बच्चन के साथ दया ने ढेर सारी बातें कीं, और उन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बताया।

MBBS करना चाहती थीं दृष्टि, लेकिन...
दृष्टि ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह MBBS करना चाहती थीं, लेकिन उसकी फीस इतनी ज्यादा थीं कि वह और उनका परिवार इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता था। ऐसे में उन्होंने डेंटिस्ट्री पढ़ने का फैसला किया। एपिसोड खत्म होने तक दृष्टि 3 लाख 20 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, हालांकि यहां आकर उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें