Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc 14 Akshay kumar reveals secret of his going Kumbh mela quietly amitabh bachchan surprised watch video

चुपचाप कुंभ मेला गए थे अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन के सामने खुल गया सीक्रेट

Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी में पहुंचे अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के सामने सीक्रेट खोला। उन्होंने बताया कि वह चुपचाप कुंभ गए थे। इस पर दोनों के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो वायरल है।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 28 Dec 2022 09:35 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अक्षय कुमार ने अपना कुंभ वाला सीक्रेट खोला तो अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। चैनल ने प्रोमो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार से सवाल करते हैं कि क्या वह कभी वहां गए हैं। इस पर अक्षय ने जो खुलाा किया उस पर बिग बी हैरान रह गए। दोनों के बीच मजेदार बातचीत दर्शकों को काफी पसंद आई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन खुद भी इलाहाबाद में पैदा हुए हैं।

अक्षय ने खोला सीक्रेट
केबीसी के फिनाले वीक में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल है। सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह क्लिप शेयर की गई है। इसके साथ लिखा है, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आप दोनों ऐसे एक-दूसरे के राज खोलेंगे तो कैसे चलेगा? वीडियो में अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार से कुंभ जाने के बारे में पूछते हैं, आप कभी गए हैं घूमने उधर? अक्षय मुस्कुरा कर जवाब देते हैं, जी मैं एक बार गया था। अमिताभ बच्चन थोड़ा हैरान होते हुए बोलते हैं, ओह एक बार गए हैं आप?

अक्षय ने भी लिए मजे
अक्षय बोलते हैं, हां मौका मिला था, चुपचाप चला गया था, चुपचाप जाकर वापस आ गया। इस पर अमिताभ बच्चन दर्शकों की ओर देखते हैं और फिर से हैरान होकर पूछते हैं, चुपपचाप गए थे आप? अब अक्षय ने भी मौका नहीं छोड़ा और बोले, क्यों मैं चुपचाप नहीं जा सकता? इस पर बिग बी बोलते हैं, नहीं नहीं जा सकते हैं सर लेकिन...अक्षय बीच में बोल पड़ते हैं, आप कई-कई जगहों पर चुपचाप जाते हैं, हम नहीं जा सकते कहीं भी? इस पर दोनों जोर से हंस पड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें