Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 15 Contestant Rahul played small KBC with Amitabh Bachchan and asked his favourite actress mentions Kriti Sanon

कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ खेला 'छोटा KBC', इस सवाल पर फंसाया, जानें बिग बी का जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) में एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ही छोटा केबीसी खेला और एक सवाल पर फंसा दिया, लेकिन बिग बी ने भी खूब जवाब दिया

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 18 Aug 2023 09:15 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शो में अमिताभ कंटेस्टेंट्स के साथ सवाल पूछते हैं और साथ ही साथ अक्सर किस्से भी बताते हैं। लेकिन इस बार शो में कुछ अलग होगा। केबीसी 15 (KBC 15) के चौथे एपिसोड में भोपाल के राहुल कुमार नेमा पहुंचे और बिग बी (Big B) के साथ ही छोटा सा केबीसी खेला। राहुल के सवाल पर अमिताभ ही फंस गए, लेकिन दिल जीतने वाला जवाब दिया।

फेवरेट एक्ट्रेस कौनसी है?
राहुल ने अमिताभ से पूछा कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौनसी है? इस पर अमिताभ हंसते हुए कहते हैं, 'लो डाल दिया मुश्किल में।' इसके बाद राहुल ऑप्शन्स की बात करते हैं तो अमिताभ कहते हैं, 'आप ऑप्शन्स रहने दीजिए, हम आपको ऐसे ही जवाब देते हैं। हमने जितनी भी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, वो सभी हमें प्रिय हैं।' 

हमने कुछ गलत बोल दिया...
इस पर राहुल कहते हैं- 'कोई एक तो होगी?' तो अमिताभ कहते हैं, 'क्या है सर कि जब यहां से छूटेंगे और अगर हमने कुछ गलत बोल दिया होगा, या एक तरफीय हो गया होगा तो फिर उनका आएगा मैसेज। क्यों साहब- हमारे साथ काम करने में आपको क्या आपत्ति थी? हमारे साथ अगली बार काम नहीं करेंगी। वैसे भी आज कल उनके साथ काम करने का अवसर होता है, हमारी उम्र हो गई है। वो नौजवान पीढ़ी है, जो थोड़ी बहुत इज्जत मिलती है, वो भी बंद हो जाएगी।'

कृति सेनन संग किया था डांस
इस पर राहुल कहते हैं कि उन्होंने एक एक एपिसोड देखा था, जहां अमिताभ ने कृति सेनन संग डांस किया था, तो उन्हें लगा कि शायद वही उनकी पसंदीदी एक्ट्रेस हो। इस पर अमिताभ कहते हैं, 'ऐसा है कि वो कार्यक्रम में हो गया,तो आपको लगा कि वहां कुछ नजदीकी मामला है। वो कार्यक्रम था, आपको बता दें कि जितनी भी हीरोइन के साथ हमने काम किया है, उन सबके साथ हम नाचे हैं। बच गए हम।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें