Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 15 contestant Dheemahi Trivedi asked Amitabh Bachchan Twitter instagram acting routine on SonyLiv SonyTV KBC 15

KBC 15: 'रात को दो बजे भी सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं', अमिताभ बच्चन बोले- '10 गालियां पड़ती हैं'

'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लौट आए हैं। शो में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ के सोशल मीडिया पर सवाल किया, जिस पर उन्होंने ये जवाब दिया।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 16 Aug 2023 09:05 AM
share Share

सोनी टीवी (Sony TV) पर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) की शुरुआत हो गई है। शो को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में एक ओर जहां अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते हैं तो साथ ही साथ वो उनसे बातचीत और मस्ती मजाक भी करते रहते हैं। बीते दिन शो में गुजरात की धीमहि राजेन्द्रकुमार त्रिवेदी पहुंचीं और बिग बी को सोशल मीडिया पर सलाह दे दी।

रात दो बजे भी पोस्ट करते हैं...
शो के दौरान धीमहि ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि वो फिल्म भी करते हैं, केबीसी भी शुरू हो गया है और ऐसे में आप सोशल मीडिया कैसे मैनेज कर लेते है? इस पर अमिताभ कहते हैं, 'आप सोशल मीडिया पर जाती हैं?'इस पर धीमहि कहती हैं कि वो अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। इसके बाद वो कहती हैं- 'मैंने ये भी देखा है कि आप रात को दो बजे भी पोस्ट करते हैं।' धीमहि की बात पर तपाक से मजाकिया अंदाज में अमिताभ कहते हैं, 'कुछ गलत काम कर रहे हैं हम?'

कुछ गलत काम कर रहे हैं हम...
इस पर धीमहि कहती हैं, 'हमारे यहां कहते हैं कि अगर रात को फोन चलाओ तो आंख के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं और आपको तो हैंडसम दिखना है तो आराम से सो जाया करिए 8 घंटे।' इस पर अमिताभ कहते हैं, 'वो क्या है कि हम समय निकाल लेते हैं, क्या है कि हमको बहुत बुरा लगता है। एक तो हम ब्लॉग लिखते हैं। वो अगर न लिखें न, तो जितने हमारे फॉलोअर्स हैं, वो डांटना शुरू कर देते हैं। आपने बटन नहीं दबाया ठीक है।' 

10 गालियां पड़ती हैं...
इसके बाद अमिताभ कहते हैं,'कई बार होता है कि हम भूल जाते हैं वो पोस्ट का बटन। सोशल मीडिया ऐसी जगह है कि संपर्क हो जाता है लोगों के साथ, दो अच्छी बात होती है, 10 गालियां पड़ती हैं। जीवन में अच्छी बातें भी होंगी और बुरी बातें भी होगी। अगर कोई आपको बुरा कहे न, तो चैलेज करके उसके विपरीत काम करना चाहिए। आपसे कोई कहे कि आप ये काम नहीं कर सकतीं, तो आप चैलेंज ले लीजिए कि आप कर सकती हैं।' 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें