Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 14 Lady tailor master Mirza beg Unable to answer This 50 Lakhs Rupee tough question did yo know the answer lets Try it - Entertainment News India

Kbc14: लेडी टेलर मास्टर मिर्जा 50 लाख रु के इस सवाल पर अटके, क्या आप जानते है जवाब?

Kaun Banega Crorepati 14 में हॉट सीट पर बैठे रायपुर में लेडी टेलर मिर्जा बेग नहीं दे पाए 50 लाख रुपये के लिए पूछे गए इस मुश्किल सवाल का जवाब। क्या आप जानते हैं इसका जवाब, नीचे पढें सवाल....

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Oct 2022 01:00 PM
share Share
Follow Us on

Kaun Banega Crorepati 14: आज के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे रायपुर के टेलर मास्टर मिर्जा बेग गेम शो में मजेदार गेम खेलते हुए नजर आएंगे। शो पर 25 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देने के बाद वह 50 लाख रुपये के लिए पूछे गए इस सवाल के जवाब को लेकर अटक जाएंगे। रायपुर में दर्जी के तौर पर काम करने वाले मिर्जा बेग खुद की  ख्वाइशों से पहले अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने का सपना देखते हैं। तो क्या वह दे पाते हैं 50 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल का जवाब आइए जानते हैं। 

12 लाख 50 हजार के प्रश्न में इस्तेमाल की आखिरी लाइफ लाइन 
कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) शो के आने वाले एपिसोड में रायपुर के टेलर मास्टर  मिर्जा बेग को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में रायपुर से आए टेलर मास्टर मिर्जा बेग हॉट सीट पर बैठकर गेम को आगे बढ़ाएंगे। कंपैनियन के तौर पर अपनी बेटी के साथ पहुंचे मिर्जा बेग इस बड़े मौके को पाकर बेहद खुश नजर आए। टेलर मास्टर मिर्जा ने एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देते हुए 25 लाख रुपये का पड़ाव पूरा कर लिया। उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अपनी आखिरी लाइफ लाइन इस्तेमाल की और सही जवाब देने में वह सफल रहे। 

50 लाख के इस सवाल पर फंसे मिर्जा
केबीसी में 25 लाख रुपये की प्राइज मनी जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने मिर्जा बेग के सामने 50 लाख रुपये का सवाल रखा। ये सवाल था-

संविधान के अनुच्छेद 1 में किस वाक्यांश को हमारे देश के नाम के रूप में वर्णित किया गया है?
A. भारत गणराज्य
B. इंडिया, जो भारत है
C. भरत, एक अधिराज्य
D. भारत संघ

इस सवाल का सही जवाब था- ऑप्शन B- इंडिया, जो भारत है। 

 

मिर्जा बेग को इस सवाल का जवाब मालूम नहीं था इसलिए उन्होंने कोई रिस्क लिए बिना गेमशो को क्विट करने का फैसला लिया। इस सवाल को लेकर लक आजमाने के लिए उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी इसलिए उन्होंने  25 लाख रुपये की प्राइज मनी जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए गेम से बाहर होने का फैसला किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें