Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun banega crorepati 14 housewife kavita chawla become first crorepati now she will play 7 core question watch video - Entertainment News India

KBC 14 : एक हाउसव्हाइफ बनीं सीजन की पहली करोड़पति, अब खेलेंगी 7.5 करोड़ का सवाल

कौन बनेगा करोड़पति की इस सीजन की पहली करोड़पति मिल गई हैं। कविता चावला नाम की एक कंटेस्टेंट 1 करोड़ का सही जवाब देती हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि कविता एक हाउसव्हाइफ हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Sep 2022 02:34 PM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को पहली कंटेस्टेंट मिल गई है जो 1 करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बन जाएंगी। दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आआ है जिसमे दिखाया गया है कि एक हाउस व्हाइफ अपने जबरदस्त ज्ञान से 1 करोड़ की धनराशि जीत जाएंगी और फिर बिग बी उनके सामने 7.5 करोड़ का सवाल रखेंगे। अब वह 7.5 करोड़ जीतेंगी या 1 करोड़ जीतकर ही घर जाएंगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया है, हाउस व्हाइफ कविता चावला जी ने 1 करोड़ जीतकर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया है। देखिए केबीसी इस सोमवार और मंगलवार को।

बता दें कि कविता इस शो के लिए काफी सालों से मेहनत कर रही हैं। इतना ही नहीं वह सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ी हैं, लेकिन उन्हें सीखने की इच्छा हमेशा बनी रही। एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कविता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं यहां तक पहुंची। इसके साथ ही मुझे गर्व है कि मैं इस सीजन की पहली कंटेस्टेट हूं जिसने 1 करोड़ जीते। मैं उम्मीद करती हूं कि 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाऊं।'

कई साल से कर रहीं तैयारी

बता दें कि कविता ने क्लास 12वीं तक पढ़ाई की है। लेकिन उन्हें पढ़ना पसंद है। कविता ने कहा, 'मुझे केबीसी में आना था। साल 2000 से मैं इस शो में आना चाहती थी। पिछले साल भी मैंने इस शो के लिए खूब तैयारी की थी लेकिन सिर्फ फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक आ पाई थी।'

इतने पैसों का क्या करेंगी

कविता से जब पूछा गया कि वह इतने पैसों का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा, अब जब मैंने इतने पैसे जीत लिए हैं तो मैं अपने बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजूंगी और अगर मैं 7.5 करोड़ के सवाल का भी सही जवाब देती हूं तो मैं फिर अपना खुद का बंगला बनाऊंगी और दुनिया घूमूंगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें