Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 14 contestant reveals his proposal story Amitabh Bachchan shocked - Entertainment News India

KBC 14: कंटेस्टेंट ने लड़कियों के बारे में कही ऐसी बात, दंग रह गए अमिताभ बच्चन!

Kaun Banega Crorepati Season 14: करण और अमिताभ बच्चन के बीच जानकारियों से भरी ढेरों बातें हुईं लेकिन उस वक्त माहौल बिलकुल बदल गया जब करण ने अपनी निजी जिंदगी के किस्से सुनाना शुरू किए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Sep 2022 08:03 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के शुक्रवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने के बाद कंटेस्टेंट Karan Chandrasinh Thakore हॉटसीट पर विराजमान हुए। करण गुजरात के एक किसान और कैमिकल इंजीनियर हैं और वह KBC के मंच पर अपने पिता का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे। करण ने बताया कि कोविड के चलते उन्होंने अपने पिता को गंवा दिया।

खेती के साथ-साथ पढ़ाई का शौक
करण ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह खेती छोड़ें लेकिन वह खेती के साथ-साथ पढ़ाई भी करना चाहते थे। करण और अमिताभ बच्चन के बीच जानकारियों से भरी ढेरों बातें हुईं लेकिन उस वक्त माहौल बिलकुल बदल गया जब करण ने अपनी निजी जिंदगी के किस्से सुनाना शुरू किए। करण ने बताया कि उनकी अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन किस तरह उन्होंने अपनी पत्नी को प्रपोज किया था।

अमिताभ बच्चन क्यों बोले- अद्भुत!
करण ने कहा, 'मुझे महिलाओं से बात करने का कोई अनुभव नहीं था। मेरी मां कई बार मजाक में मुझसे कहा करती थीं कि मैंने कभी किसी लड़के को टाइम पर कॉलेज से लौटते नहीं देखा है। मुझे इस सबमें कोई रुचि ही नहीं थी।' यह सब सुनकर अमिताभ बच्चन के मुंह से वो शब्द निकल गया जो अमूमन वो तब बोलते हैं जब कोई करोड़पति बनता है। अमिताभ बोले- अद्भुत।

कहां से आया इतना सारा ज्ञान?
निजी जिंदगी के अलावा खेल की बात करें तो कौन बनेगा करोड़पति 14 में करण ने अमिताभ बच्चन के साथ बड़ी खूबसूरती के साथ खेल को आगे बढ़ाया। अमिताभ बच्चन ने जब उनके ज्ञान के बारे में पूछा तो करण ने कहा कि उन्हें पढ़ते रहना अच्छा लगता है और साथ ही साथ वह सरकारी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें