Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun banega crorepati 14 contestant remove shirt in front of amitabh bachchan when he win fastest finger round - Entertainment News India

Kbc 14 : अमिताभ बच्चन के सामने ही कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट और पूरे स्टेज पर घूमे, एक्टर ने देखें फिर क्या कहा

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 14 आ रहा है। इस शो का हाल ही में नया प्रोमो आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने ही शर्ट उतार दी।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 09:03 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति में कौन नहीं जाना चाहता। कई लोगों का सपना होता है कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठें। फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन आ रहा है। शो में काफी मजेदार कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं जो शानदार गेम खेलने के साथ-साथ बिग बी के साथ मस्ती भी करते हैं। अब शो का नया प्रोमो आया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमे फास्टेस्ट फिंगर जीतने के बाद एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया कि ऑडियंस के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये क्या हो रहा है।

दरअसल, फास्टेस्ट फिंगर में कंटेस्टेंट विजय गुप्ता जीत जाते हैं और अब उन्हें बिग बी के सामने बैठकर खेलने का मौका मिलेगा। फास्टेस्ट फिंगर जीतने पर विजय इतने खुश होते हैं कि वह सीधा सीट से उठकर आते हैं और अपनी शर्ट उतारकर घूमने लग जाते हैं। इसके बाद वह ऑडियंस में बैठे परिवार के पास जाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। वह शर्ट वहीं ऑडियंस के बीच छोड़ जाते हैं।

इसके बाद वह वापस आते हैं तो बिग बी कहते हैं, भाई साहब शर्ट तो पहन लीजिए पहले। हमें डर है कि धीरे-धीरे आप बाकी के कपड़े भी ना निकाल दें। विजय जैसे ही अपनी एक्साइटमेंट संभालते हैं फिर वह साइड में जाकर शर्ट और माइक पहनते हैं।
 

विजय के इस सेलिब्रेशन को देखकर बिग बी भी हैरान रह जाते हैं। वहीं ऑडियंस विजय को देखकर खड़े होकर तालियां बजाती है। विजय तो ऐसे सेलिब्रेट करते हैं जैसे वह करोड़पति बन गए। 

वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, 'विजय गुप्ता जी ने जीत में शर्ट उतार कर मचाया धमाल, लेकिन क्या अपने ज्ञान से हॉटसीट पर वो करेंगे कमाल?' 

बिग बी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बिग बी हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग भी कुछ दिनों पहले तक मेरे आस-पास रहे प्लीज अपना टेस्ट करवाएं।'

बिग बी फिलहाल रेस्ट पर हैं और शूटिंग नहीं कर रहे हैं। उनका घर बीएमसी द्वारा सैनिटाइज किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें