Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun banega crorepati 14 contestant asks if amitabh bachchan repeats and washes his clothes - Entertainment News India

KBC 14: कंटेस्टेंट ने पूछा क्या कपड़े रिपीट करते और धोते हैं अमिताभ बच्चन, मिला मजेदार जवाब

KBC 14: केबीसी 14 में अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलते रहते हैं। इस बार एक पार्टिसिपेंट ने पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन घर पर कपड़े धोते और अपने कपड़े रिपीट करते हैं। जानें क्या जवाब दिया..

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 7 Oct 2022 09:52 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स और होस्ट अमिताभ बच्चन के बीच अक्सर इंट्रेस्टिंग बातचीत देखने को मिलती है। बिग बी कभी पार्टिसिपेंट्स से इंट्रेस्टिंग सवाल पूछते हैं तो कई बार शो में हिस्सा लेने आए लोग अमिताभ बच्चन को अपने सवालों से क्लीन बोल्ड कर देते हैं। इस बार कंटेस्टेंट पिंकी ने भी सवाल-जवाबों के बीच अमिताभ बच्चन से फिल्म सितारों की लाइफस्टाइल से जुड़ा सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, क्या बिग बी अपने कपड़े रिपीट करते हैं? इस पर मजेदार जवाब मिला।

क्या कपड़े धोते हैं बिग बी?

अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत कंटेस्टेंट मधु के साथ की। उन्होंने 3,20,000 रुपये जीते। वह 6,40,000 रुपये के लिए जवाब नहीं दे पाईं। मधु के बाद पिंकी हॉटसीट पर बैठती हैं। पिंकी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। होस्ट अमिताभ बच्चन उन्हें पानी देते हैं। सवालों के बीच पिंकी अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि उन्हें लगता है कि सिलेब्रिटीज अपने कपड़े रिपीट नहीं करते न ही खुद से धोते हैं। ये भी पढ़ें: अभिषेक ने ऐसा क्या किया जो केबीसी के सेट पर रो पड़े अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

बिग बी ने खोला राज

इस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते हैं कि उन्हें एकदम गलत जानकारी है क्योंकि वह हमेशा अपने कपड़े धोते रहते हैं। हालांकि उन्हें शूट के दौरान ही फैंसी कपड़े पहनने होते हैं। इसके अलावा वह हमेशा अपने कपड़े रिपीट करते हैं और इन्हें सिंपल ही रखते हैं। 

बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज

अगले हफ्ते अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। वह 80 साल के हो रहे हैं। बर्थडे स्पेशल एपिसोड में उन्हें बड़ा सरप्राइज मिलेगा। उनके बेटे अभिषेक और वाइफ जया शो में पहुंचेंगे। अमिताभ बच्चन उन्हें देखकर इमोशनल हो जाएंगे। शो के प्रोमोज लोगों को काफी इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें