Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan tells in KBC that He has No regrets on falling Sick - Entertainment News India

KBC14: अमिताभ बच्चन को नहीं होता बीमार पड़ने का अफसोस अगर...

KBC 14: शांभवी ने कहा- सर मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप भी रोजाना तमाम लोगों से मिलते हैं। तो ऑडियंस में अगर कोई इनफेक्टेड है तो आप भी हो सकते हैं। इस पर बिग बी का जवाब सुनने लायक था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 07:22 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने बीमार पड़ने का कोई अफसोस नहीं होता है अगर ऐसा उनके ऑडियंस के टच में आने की वजह से हो। शुक्रवार के एपिसोड में रजत शर्मा के जीतने के बाद कंटेस्टेंट शांभवी बंडल हॉटसीट पर विराजमान हुई। मुंबई के थाने से आईं शांभवी एक MNC कंपनी में कॉन्टेंट स्पेशलिस्ट हैं।

वायरस चुनकर हमला करता है
शांभवी ने मेडिकल इंडस्ट्री में अपने काम के बारे में भी बताया जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वायरस चुनकर लोगों पर हमला करता है। इस पर शांभवी ने बताया कि अगर कोई वायरस नहीं भी है, तो भी घर आने के बाद खुद को सैनिटाइज करना जरूरी है। शांभवी ने कहा- सर मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप भी रोजाना तमाम लोगों से मिलते हैं। तो ऑडियंस में अगर कोई इनफेक्टेड है तो आप भी हो सकते हैं।

अमिताभ को है वायरस का खतरा
इस पर अमिताभ बच्चन ने एक पल सोचकर रिप्लाई किया, 'मैं आपको एक बात बताऊं। मैं खुद को किस्मतवाला समझूंगा अगर ऑडियंस से मिलने की वजह से मुझे बीमारी हो जाए। मुझे बीमार होने का कोई अफसोस नहीं होगा अगर वो मेरी ऑडियंस की वजह से हुई है। मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है। मुझे उनसे हाथ मिलाने में कोई ऐतराज नहीं होता। वो सब ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।'

KBC की शूटिंग के दौरान हुआ था कोविड
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन को KBC की शूटिंग के दौरान कोविड हो गया था। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काफी वक्त तक नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे थे। अमिताभ की सेहत को लेकर उनके करोड़ों फैंस दुआ कर रहे थे और कुछ ही वक्त में दुआ और दवा दोनों असर करते दिखे। अमिताभ जल्दी ही ठीक होकर घर आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें