Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan Gets Up From Seat Says I Cant play Like This - Entertainment News India

KBC 14: अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए होस्ट अमिताभ बच्चन, रूठकर कहा- मैं ऐसे नहीं खेल पाऊंगा

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन और बिजल की बातचीत चल ही रही थी कि बिग बी ने उनके बर्ताव में कुछ अजीब नोटिस किया। अमिताभ बच्चन ने बिजल से पूछा कि वह उनकी तरफ ना देखकर इधर-उधर क्यों देख रही हैं?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Sep 2022 07:48 AM
share Share
Follow Us on

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन पूरी कोशिश करते हैं कि उनके सामने हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट कंफर्टेबल रहें। हंसी मजाक के जरिए और कई बार दूसरे तरीकों से वह खिलाड़ियों को कंफर्ट जोन में लाने की कोशिश करते हैं ताकि प्लेयर्स अपना बेस्ट दे सकें और उनका औरा खिलाड़ियों पर हावी नहीं हो। हाल ही में अमिताभ बच्चन फिर एक बार कुछ ऐसा ही करते नजर आए और ये सीक्वेंस बड़ा मजेदार रहा।

हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट बिजल सुखानी
KBC 14 के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट Bijal Harsh Sukhani हॉटसीट पर बैठीं। उन्होंने बताया कि वह एक साइकोलॉजिस्ट हैं और उन्होंने बताया कि किस तरह आज भी लोग मेंटल हेल्थ के डॉक्टर को विजिट करने में असहज महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि वह एक क्लिनिकल हिप्नोथैरिपिस्ट और एक किड्स बिहेवियर थैरिपिस्ट हैं।

बिग बी ने नोटिस किया कंटेस्टेंट का बर्ताव
अमिताभ बच्चन और बिजल की बातचीत चल ही रही थी कि बिग बी ने उनके बर्ताव में कुछ अजीब नोटिस किया। अमिताभ बच्चन ने बिजल से पूछा कि वह उनकी तरफ ना देखकर इधर-उधर क्यों देख रही हैं? इस पर हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट ने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए बिजल को कंफर्ट जोन में लाने की कोशिश की।

अपनी कुर्सी से उठ गए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अपनी सीट से खड़े हो गए और बिजल के पति से कहा कि वह आकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाएं। अमिताभ बच्चन सेट पर ही टहलने लगे और ऑडियंस से कहा कि वह इस तरह से नहीं खेल पाएंगे। इस पर बिजल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब भी अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं तो उन्हें डर लगता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर वो सवाल नहीं पूछेंगे तो खेल आगे कैसे बढ़ेगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें