Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan gets confused by twins contestant Anurag Kumar BIG B signs on hand to identify - Entertainment News India

KBC 14: अमिताभ बच्चन को क्यों करना पड़ा कंटेस्टेंट के हाथ पर सिग्नेचर, जानिए पूरा मांजरा

कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अनुराग कुमार पहुंचे,जिनके जुड़वा भाई भी शो की ऑडियंस में नजर आए। इस दौरान अमिताभ ने अनुराग के साथ खूब मस्ती-मजाक किया वहीं कुछ बातों पर हैरान रह गए।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 16 Sep 2022 06:49 AM
share Share
Follow Us on

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। एक ओर जहां शो के सवाल दर्शकों के ज्ञान में इजाफा करते हैं तो दूसरी ओर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)  भी अपने अलग अंदाज से बीते कई सालों से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं। केबीसी 14 (KBC 14) के अभी तक के कई एपिसोड्स चर्चा में रह चुके हैं और ऐसे में एक बार फिर एक एपिसोड खबरों में है। कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अनुराग कुमार (Anurag Kumar) पहुंचे,जिनके जुड़वा भाई भी शो की ऑडियंस में नजर आए। इस दौरान अमिताभ ने अनुराग के साथ खूब मस्ती-मजाक किया वहीं कुछ बातों पर हैरान भी रह गए।

कौन हैं अनुराग कुमार
बीती रात शो में अनुराग कुमार बतौर कंटेस्टेंट शो में पहुंचे। हॉटसीट पर बैठे अनुराग के बारे में अमिताभ ने बताया कि ये एक रियल एस्टेट एजेंट हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं। इसके बाद अमिताभ पूछते हैं- 'भाई साहब, आपके भाई साहब आए हुए हैं क्या यहां पर। जुड़वा हैं क्या आप। जुड़वा कपड़े भी पहने हैं, दाढ़ी मूंछ भी वैसे ही है। ऐसा होता है कभी कि कोई और किसी को कुछ और समझ लिया लेकिन असल में वो कोई और है?'

जुड़वा को देख हैरान हुए अमिताभ
इस पर अनुराग के भाई कहते हैं, 'बहुत हुआ है।' इस पर अमिताभ अपने अनोखे अंदाज में कहते हैं- 'आप देख रहे हैं, आगे हमने कुछ नहीं बोला है, आप समझ रहे हैं न कि हम संकेत किधर कर रहे हैं।' ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। इसके बाद अमिताभ, अनुराग की मां से भी बात करते हैं और साथ ही अनूप (अनुराग के भाई) से भी सवाल जवाब करते हैं। वहीं बातों बातों में अनूप बताते हैं कि वो लोग तकनीक को भी धोखा दे चुके हैं और एक दूसरे के फोन के फेस लॉक को ओपन कर लेते हैं।

अमिताभ ने किया हाथ पर साइन
अमिताभ आगे अनुराग की मां से पूछते हैं कि क्या आपको भी कभी संदेह हो जाता है ? इस पर वो कहती हैं- 'हां कई बार, जैसे कुछ मिठाई आदि होगी तो एक आकर ले जाएगा, तो जब दूसरा आता है तो मैं कह देती हूं- तू तो ले गया है, जिस पर वो कहता है- मैं तो पहली बार आया हूं।'  इसके बाद शो में अमिताभ बच्चन ब्रेक का ऐलान करते हैं और कहते हैं- 'अभी तो हम मजाक कर रहे थे, लेकिन अब हम ब्रेक लेंगे और पता लगे कि ब्रेक के बाद वो आ गए हैं। ऐसे में हम इस पर साइन कर देते हैं।' इतना कहकर अमिताभ मार्कर से अनुराग के हाथ पर साइन कर देते हैं और फिर कहते हैं- 'शो को आगे बढ़ाएंगे अनुराग के साथ में।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें