Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIs Shivangi Joshi dating Balika Vadhu 2 actor Randeep Rai actors break silence

‘बालिका वधू 2’ के एक्टर को डेट कर रहीं शिवांगी जोशी? बताया रिलेशनशिप का सच

शिवांगी जोशी घर-घर में मशहूर हैं। इस बार शिवांगी के शो को लेकर चर्चा नहीं है बल्कि निजी जिंदगी को लेकर वह सुर्खियों में हैं। शिवांगी का नाम बालिका वधू 2 के एक्टर संग जोड़ा जा रहा है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 10 Dec 2022 07:03 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivani Joshi) घर-घर में मशहूर हैं। इस बार शिवांगी के शो को लेकर चर्चा नहीं है बल्कि निजी जिंदगी को लेकर वह सुर्खियों में हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में नायरा का रोल कर चुकीं शिवांगी का नाम टीवी एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने ‘बालिका वधू 2‘ में साथ काम किया था और जहां से उनके बीच दोस्ती हुई। टीवी इंडस्ट्री में गॉसिप है कि शिवांगी और रणदीप एक दूसर को डेट कर रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। अब इस पर दोनों ने अपना रिएक्शन दिया।

कई मौकों पर दिखे साथ

शिवांगी का नाम इससे पहले एक्टर मोहसिन खान के साथ जुड़ चुका है लेकिन वह अफवाह थी। शिवांगी दरअसल रणदीप को डेट कर रही हैं। ईटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘बालिका वधू 2‘ की शूटिंग के दौरान उनमें प्यार बढ़ा और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरूआत हुई। वो पिछले 3 महीने से डेटिंग कर रहे हैं और उनका रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है। कई मौकों पर उन्हें एक दूसरे की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया और जिम भी साथ जाते हैं।

रिश्ते पर क्या बोले दोनों एक्टर

शिवांगी ने इस खबर से इनकार कया और कहा, ‘नहीं यह सच नहीं है। मुझे नहीं पता ये खबरें कहां से रही हैं।‘ वहीं रणदीप ने कहा, ‘शिवांगी और मैं सिर्फ दोस्त हैं। मेरे बहुत से  दोस्त हैं और वह उनमें से एक हैं।‘

इन शोज में किया काम

शिवांगी को पिछली बार ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12‘ में देखा गया। शो से शिवांगी पहले ही बाहर हो गई थीं। रणदीप को सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है‘ से जाना जाता है। वह आशी सिंह के अपोजिट थे। बाद में उन्होंने ‘बालिका वधू 2‘ में काम किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें