Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीis rakhi vijan to play daya ben in taarak mehta ka ooltah chashmah show know the details here - Entertainment News India

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को क्या मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं किरदार!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन का किरदार काफी पॉपुलर और हिट रहा है। शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं जो काफी समय से शो से गायब हैं। अब नई दया बेन के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 June 2022 05:14 PM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को क्या मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं किरदार!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है। इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है। शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। काफी समय से शो दया बेन के किरदार को लेकर सुर्खियों में है। पहले शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं। लेकिन काफी समय से दिशा की वापसी नहीं होने की वजह से अब दर्शक परेशान हैं। शो के प्रोड्यूसर्स ने अब दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एक एक्ट्रेस को दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है।

ये एक्ट्रेस बन सकती हैं दया बेन

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस राखी विजन जो 90 के दशक के शो हम पांच में स्वीटी माथुर का किरदार निभा चुकी हैं उन्हें दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। 

बता दें कि हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दया बेन के किरदार की वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दया बेन का किरदार काफी अहम है इसलिए उनके शो की ग्रैंड री एंट्री करवानी है। असित ने कहा कि अच्छा होता अगर दिशा वापसी करतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता इसलिए हम ऑडिशन ले रहे हैं।

साल 2017 से नहीं आईं वापस

बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था और इसके बाद वह कभी वापस नहीं आईं। हाल ही में दिशा दूसरी बार मां बनी हैं इसलिए अब उनका आना और मुश्किल हो गया है।

राखी हैं टैलेंटेड एक्ट्रेस

वहीं राखी की बात करें तो राखी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। राखी इससे पहले शो देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, नागिन 4 जैसे शोज किए हैं। इसके अलावा राखी बॉलीवुड फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस 2 में भी नजर आ चुकी हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें