Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीindian idol 13 himesh reshammiya teases neha kakkar for keeping rohanpreets photo on table - Entertainment News India

हिमेश रेशमिया ने की नेहा कक्कड़ की खिंचाई, खुल गया रोहनप्रीत से जुड़ा एक सीक्रेट

indian idol 13 शुरू होने वाला है। इस बीच शो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जज हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ की खिंचाई की। साथ ही उनके और रोहनप्रीत से जुड़ा एक मजेदार खुलासा भी कर दिया।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 7 Sep 2022 10:23 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन आइडल सीजन 13, 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सोनी टीवी ने इसके कई प्रोमोज शेयर किए हैं, जो लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ा रहे हैं। शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ एक बार फिर से सिंगर्स का टैलंट परखने की तैयारी में हैं। शो का वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ, इस दौरान हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत से जुड़ा मजेदार खुलासा किया। सीजन 12 में शायद ही कोई जान पाया हो कि नेहा टेबल पर अपने पति रोहनप्रीत का फोटो रखती थीं। हिमेश ने इस बात पर उनकी खिंचाई की।

हिमेश ने पूछा, कहां गई फोटो

इंडियन आइडल 13 शो के लिए इसके फैन्स के साथ जजेज भी एक्साइटेड हैं। हिमेश ने वर्चुअल प्रेस कन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं सीजन के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन मैं नेहा कक्कड़ से ये जानना चाहता हूं कि रोहू की फोटो कहां है, जो कि इंडियन आइडल की शूटिंग के वक्त तुम हमेशा अपनी मेज पर रखती हो। आज हम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे हैं और मुझे फोटो नहीं दिख रही। फोटो कहां गई।

बोलीं, बगल वाले कमरे में हैं रोहन

इस पर नेहा ने जवाब दिया, फोटो की जरूरत नहीं है, आज मैं घर से शूट कर रही हूं तो वह दूसरे कमरे में मेरे ही साथ हैं। नेहा ने होस्ट आदित्य नारायण के सामने एक और राज खोला। उन्होंने कहा कि मुझे खुश करना इतना आसान है कि आप मुझे पानीपूरी खिला दो मैं आपको शो में आगे ले जाऊंगी। बता दें कि नेहा कक्कड़ इस शो को चौथी बार जज कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चौथा सीजन जज करने जा रही हैं और आज भी पहले जितना एक्साइटमेंट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें