Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीimlie actor seerat kapoor talks about reality of casting couch in the TV industry

इमली फेम सीरत ने माना टीवी इंडस्ट्री में भी है कास्टिंग काउच, बताया अपना अनुभव

इमली एक्ट्रेस सीरत कपूर का मानना है कि कास्टिंग काउच शोबिज का हिस्सा है। काम के दौरान शोषण भी होता है। हालांकि यहां बोल्ड सीन का नाम लगाकर फायदा नहीं उठाया जाता। उन्होंने अपना अनुभव बताया।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 18 May 2023 07:34 PM
share Share

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से आम हैं। अब इमली एक्ट्रेस सीरत कपूर ने भी इस पर बात की। उन्होंने माना कि यह इस इंडस्ट्री की सच्चाई है। हालांकि सीरत के साथ उनके पिता संदीप कपूर का साथ रहा। वह उनका काम मैनेज करते हैं और सीरत को फायदा उठाने वाले लोगों से भी बचाते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि टीवी सीरियल में काम करना थोड़ा सेफ है। लेकिन शोषण हर जगह है।

यहां बोल्ड सीन नहीं करने होते
सीरत मानती हैं कि लोग हर जगह आपको यूज करना चाहते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, यह सच है कि टीवी सीरियल्स में काम करना कुछ सेफ है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो आपको यूज करना चाहते हैं या आपके जरिये पैसे कमाना चाहते हैं। टीवी इसलिए थोड़ा सेफ है कि वे आपसे यह नहीं कह सकते कि आपको बोल्ड सीन करने हैं। 

बचना अपने हाथ में
सीरत ने यह भी कहा, वह आपको मीटिंग्स के लिए बुला लेंगे, गलत तरीके से ऑडिशंस लेंगे। मैंने ये सिचुएशंस फेस नहीं की हैं। लेकिन इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है। हर फील्ड में काम के दौरान शोषण होता है, शोबिज के लिए भी यह बात सच है। सीरत का मानना है कि ऐसी सिचुएशंस से बचने का तरीका लोगों के हाथ में ही होता है। 

परिवार का था पूरा सपोर्ट
उन्होंने कहा, ये लोग आपके डर, कमजोरी पहचान लेते हैं और ये भी जान लेते हैं कि आप काम के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इंसान के पास अपना कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि यह आसान नहीं है। मेरे पास मेरे परिवार का पूरा सपोर्ट था लेकिन ज्यादातर लोगों के पास नहीं होता। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें