Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीimlie 20 july written update imlie win fathers day race makes kairi happy - Entertainment News India

Imlie 20 July Update : फादर्स डे की रेस में भागी इमली, सभी मर्दों को हराकर जीती रेस

इमली शो में अब तक आपने देखा कि इमली अकेले बेटी काइरी को पाल रही है। हालांकि उसके लिए सब आसान नहीं है। उसके पास नौकरी नहीं है और घर में रहने में भी उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 01:52 PM
share Share

इमली शो के एपिसोड की शुरुआत होती है इमली से जो देविका के साथ अपने दिल की बात शेयर करती है। इमली कहती है कि वह पूरी कोशिश कर रही है काइरी को अकेले हैंडल करने की, लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकामयाब हो रही हैं। वह उसे सुला भी नहीं सकती। वह काइरी की जिंदगी में अथर्व की जगह नहीं ले पा रही है। देविका फिर इमली को समझाती है कि वह अथर्व की जगह नहीं ले क्योंकि यह उसका काम नहीं है। इमली फिर पूछती है कि वह क्या करे तो देविका कहती है कि पहले तुम काइरी की प्रिंसेस मम्मी थी, लेकिन अब पूरी मां हो तो इसलिए तुम्हें अब और मेहनत करनी होगी काइरी का ध्यान रखने के लिए। शिमली और देविका, इमली की हिम्मत बढ़ाते हैं फिर शिवानी पूछती है कि इंटरव्यू का क्या हुआ तो इमली कहती है कि उसे रिजेक्ट कर दिया गया।

इमली ने रिजेक्ट करने वाले को सिखाया सबक
इसके बाद इमली अगले दिन फिर इंटरव्यू के लिए जाती है, लेकिन इस बार एक पंजाबी आदमी बनकर। वह फिर अपना सीवी दिखाती है तो इंटरव्यू लेने वाला शख्स थोड़ा कन्फ्यूज होता है कि इस आदमी का एक्सपीरियंस बिल्कुल इमली जैसा है जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया था। वह यह भी देखता है कि वह सिंगल पैरेंट हैं, लेकिन फिर भी वह इमली को चांस दे देता है। इसके बाद इमली उसे अपना असली चेहरा दिखाती है और कहती है कि उसे इमली पर भरोसा नहीं था, लेकिन आदमी पर है।

दी मजबूत महिला को लेकर सीख
वह शख्स कहता है कि उसे लगा कि महिलाएं इमोशनली वीक होती हैं तो इसलिए उसने इमली को मना किया तो इमली कहती है कि एक महिला बच्चे को जन्म देती है और उस समय महिला को जो दर्द होता है वो मर्द के बर्दाश्त के बाहर है तो आगे से कभी किसी महिला को कमजोर समझकर उसे रिजेक्ट मत करना।

इमली ने फादर्स डे रेस जीती
इमली फिर फादर्स डे के लिए फादर्स की होने वाली सोसाइटी की रेस में पार्टिसिपेट करती हैं। पड़ोस की महिलाएं एक बार फिर इमली को ताने मारती हैं। इसके बाद रेस शुरू होती है और काइरी उदास हो जाती है देखकर कि इमली कितना धीरे भाग रही होती है। तभी अथर्व वहां आता है और काइरी को कहता है कि उसे अपनी मां को मोटिवेट करना चाहिए। काइरी फिर मोटिवेट करती है और इमली रेस जीत जाती है। काइरी फिर भागकर इमली को गले लगाती है और अथर्व दोनों को देखकर खुश होते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें