Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin special entry of punit pathak for the promotion of dance plus pro says reports GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' में होगी स्पेशल एंट्री, सवि की राह होगी आसान!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin special entry of punit pathak for the promotion of dance plus pro says reports

GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' में होगी स्पेशल एंट्री, सवि की राह होगी आसान!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक स्पेशल होने वाली है। किसकी? ये जानने के लिए पढ़िए हमारी स्पेशल रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 07:06 PM
share Share
Follow Us on
GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' में होगी स्पेशल एंट्री, सवि की राह होगी आसान!

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस वक्त टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का सीरियल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग सवि और ईशान की प्रेम कहानी देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने रीवा की वापसी के साथ-साथ एक और नई एंट्री प्लान कर रखी है। कहा जा रहा है कि इस नई एंट्री की वजह से कहानी में नया मोड़ आएगा।

इस शख्स की होगी स्पेशल एंट्री
दरअसल, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत पाठक को 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही शो में एंट्री लेने वाले हैं। हालांकि, अभी तक न ही पुनीत पाठक और न ही 'गुम है किसी के प्यार में' की टीम की तरफ से इसी पुष्टि हो पाई है। बता दें, पुनीत जल्द ही स्टार प्लस के रिएलिटी शो 'डांस प्लस प्रो' में बतौर टीम कैप्टन नजर आने वाले हैं।

आने वाला है ट्विस्ट
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि, ईशा और ईशान को मिलवाने की कोशिश करेगी। वहीं रीवा, ईशान को पाने के लिए अक्कासाहेब से दोस्ती करेगी। ऐसे में सवि के सामने कई सारी मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी।

कब आएगा डांस प्लस प्रो?
डांस प्लस प्रो का पहला एपिसोड 16 दिसंबर को शाम 6 बजे स्टार प्लस पर आएगा। कहा जा रहा है कि रेमो डिसूजा के रिएलिटी शो में अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी नजर आएंगी। वह बतौर गेस्ट इस शो में शामिल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।