GHKKPM 16 Dec: प्ले में सवि दिखाया ईशान के बचपन की पूरी कहानी, आग बबूला होंगी अक्का साहेब
GHKKPM Aaj Ka Episode: सवि स्टेज पर ईशा और ईशान की लाइफ को एक कहानी के जरिए दिखाएगी। इस नाटक में रीवा अक्का साहेब बनी है। ये सब देख पूरे भोसले परिवार के होश उड़ गए हैं।

गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। भोसले इंस्टीट्यूट को पूरे महाराष्ट्र में पांचवी बार बेस्ट कॉलेज का अवॉर्ड मिला है। इस बात से पूरा भोसले परिवार बेहद खुश है। उधर कॉलेज में सवि एक बेहतरीन प्ले करेगी, लेकिन ये नाटक किसी और पर नहीं बल्कि ईशा, शान्तनु और ईशान की लाइफ पर बेस्ड होगा। इसमें उन सभी बातों को सवि स्टेज पर दिखाएगी, जिससे ईशान आजतक अनजान है।
ईशान की लाइफ को नाटक के जरिए दिखाएगी सवि
आज दिखाया जाएगा कि सवि एक नाटक प्ले करने वाली है, जिसे देखने के बाद अक्का साहेब हैरान हो जाएंगी। दरअसल, सवि किसी और पर नहीं ईशान के बचपन पर एक नाटक करेगी। सवि इस नाटक में ईशा का रोल निभा रही है। वो दिखाती है कि कैसे ईशा बचपन में अपने बेटे ईशान का ख्याल रखती है। वो उसे जिंदगी के बारे में कई बातें सिखाती है। लेकिन तभी उसकी लाइफ में अचानक एक तूफान आ जाता है।
इस वजह से ईशान से दूरी हुई थी ईशा
जब ईशान छोटा था तब उसके जवान मामा की अचानक मौत हो जाती है। ऐसे में ईशा अपने मां-बाप के पास जाने का फैसला करती है। इस बात को लेकर अक्का साहेब काफी नाराज होती हैं। वो कहती हैं कि खुद जाने की क्या जरूरत है पैसे भेज दो। ईशा उनकी इस बात पर भड़कते हुए कहती है कि वो भिखारी नहीं हैं मेरे मां-बाप हैं। उन्हें पैसों की नहीं मेरे सहारे की जरूरत है।
शान्तनु ने नहीं दिया साथ
अक्का साहेब कहती हैं कि तुम कैसी औरत हो जो अपने बच्चे और पति को छोड़कर जाने की बात कर रही हो। ये सुनते ही ईशा बड़े विश्वास के साथ कहती है कि अकेले कहां मेरे साथ शान्तनु और ईशान भी जाएगा। लेकिन शान्तनु ने इस बात पर ईशा का साथ नहीं दिया। वो कहती है ठीक है मैं अपने बेटे के साथ जाउंगी। ये सुनते ही अक्का साहिब कहती हैं वो कहीं नहीं जाएगा वो इस घर का चिराग है वो यहीं रहेगा।
नाटक देख भड़क जाती हैं अक्का साहेब
सवि का नाटक देखकर अक्का साहेब भड़क जाती हैं। वो अपने पति से कहती हैं कि ये सब क्या है। सवि बहुत चालाक बन रही है। ये नाटक करके वो ठीक नहीं कर रही है। ये सुनते ही राव साहिब बोलते हैं सवि नहीं ईशा ने ये सब करने को कहा होगा। प्ले में अक्का साहेब रीवा ने प्ले किया है। वहीं, ईशान को अपने बचपन की यादें ताजा होती नजर आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।