ghum hai kisikey pyaar meiin 15 december 2023 aaj ka episode written update savi will play ishas role in play GHKKPM 15 Dec: प्ले में ईशा बनेगी सवि, रीवा को देगी ये रोल; भड़केगा ड्रामा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin 15 december 2023 aaj ka episode written update savi will play ishas role in play

GHKKPM 15 Dec: प्ले में ईशा बनेगी सवि, रीवा को देगी ये रोल; भड़केगा ड्रामा

GHKKPM: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रीवा सवि की काबिलियत से इम्प्रेस होगी। सवि प्ले की स्क्रिप्ट लिखेगी जिसमें वह ईशा का रोल करेगी और रीवा को अक्का साहिब का रोल करने के लिए कन्विंस करेगी।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 15 Dec 2023 01:02 PM
share Share
Follow Us on
GHKKPM 15 Dec: प्ले में ईशा बनेगी सवि, रीवा को देगी ये रोल; भड़केगा ड्रामा

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक आपने देखा कि सवि रीवा के घर जाती है। सामने फ्रेम होता है लेकिन वह देख नहीं पाती। रीवा जानना चाहेगी कि सवि किसकी काउंसलिंग करवाना चाहती है। सवि टाल देगी। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो जाएगी। सवि रीवा से पूछेगी कि उसके घर का एक कोना ढका क्यों है। वहां ईशान से जुड़ी चीजें रखी होंगी। रीवा इमोशनल हो जाएगी। सवि रीवा से पूछेगी कि भोसले फैमिली उसके साथ गलत व्यवहार क्यों करती है। रीवा टाल देगी। सवि ईशान और ईशा पर प्ले लिखेगी।

रीवा औऱ सवि की होगी बॉन्डिंग
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रीवा के घर पर सवि काउंसलिंग से जुड़ी बातें पूछेगी। रीवा इम्प्रेस होगी कि वह इतने क्यूरियस नेचर की है। रीवा जानना चाहेगी कि वह किसकी काउंसलिंग करवाना चाहती है। सवि को लगेगा कि ईशा और ईशान की पर्सनल लाइफ को किसी और को नहीं बताना चाहिए। वह बात छिपा लेगी। 

सुलेखा के आने पर चिढ़ेगा यशवंत
सवि कॉलेज पहुंचेगी और वहां प्ले की तैयारी करेगी। रीवा आकर तारीफ करेगी कि सवि ने बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है। सवि के फ्रेंड्स मनाएंगे कि वह मां का रोल करे। रीवा को बड़ी मां का रोल करने के लिए कन्विंस करेगी। भोसले फैमिली में चर्चा होगी फेस्ट में बोर्ड के मेंबर्स आएंगे। यह बात सुनकर यशवंत और सुलेखा चिढ़ जाएंगे कि ईशा भी वहां आएगी।

सुलेखा के मन में आएगा डाउट
दूसरी ओर ईशा जाने से मना करेगी। सवि उसको अपनी कसम खिलाएगी कि आना पड़ेगा। इवेंट में सुलेखा बायां पैर पहले अंदर रखेगी और परेशान होगी कि उससे अशुभ काम हो गया। यशवंत समझाएगी कि कुछ नहीं होगा। 

ईशा के पहुंचने पर इमोशनल होगी सवि
सवि सोचेगी कि ईशा मैम नहीं आएंगी तो प्ले बर्बाद हो जाएगा। हरिणी आकर सवि का हौसला बढ़ाएगी। इस बीच ईशा पहुंचेगी तो सवि खुश होकर रोने लगेगी। वह सवि को प्ले अच्छे से करने का आशीर्वाद देगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।