ghum hai kisikey pyaar meiin 14 december savi talks to reeva about ishaan counselling GHKKPM 14 Dec: रीवा की मदद लेने घर पहुंचेगी सवि, दिखेगी ईशान की तस्वीर?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin 14 december savi talks to reeva about ishaan counselling

GHKKPM 14 Dec: रीवा की मदद लेने घर पहुंचेगी सवि, दिखेगी ईशान की तस्वीर?

GHKKPM Aj Ka Episode: ईशा अपना बर्थडे मनाने से मना कर देगी। सवि उसका दुख देखकर परेशान होगी। वह कोशिश करेगी कि ईशान और ईशा के बीच दूरी कम हो इसके लिए रीवा की मदद लेने के लिए उसके घर जाएगी

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 14 Dec 2023 03:27 PM
share Share
Follow Us on
GHKKPM 14 Dec: रीवा की मदद लेने घर पहुंचेगी सवि, दिखेगी ईशान की तस्वीर?

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक आपने देखा कि ईशा अपना बर्थडे मनाने से इनकार कर देती है। सवि ईशा की तकलीफ देखकर परेशान होगी। सवि कॉलेज जाकर ईशान को आजोबा के ठीक होने की मिठाई देगी। ईशान की जूठी मिठाई रीवा खा लेगी। सवि ईशान को ईशा के लिए गुस्सा निकालते देखेगी तो रीवा के पास जाएगी। उससे काउंसलिंग का तरीका पूछेगी। घर पर उसकी नजर उस फोटो फ्रेम पर जाएगी जिसमें रीवा ईशान के साथ होगी। 

ईशा को समझाएगी सवि
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि को दुख होगा कि ईशा ईशान को खोकर हर्ट है। वह अपन बचपन की कहानी सुनाएगी कि कैसे विराट का इंतजार करती थी। पेड़ों पर नाम लिखती थी और एक दिन उसके बाबा आ गए थे। ईशा बोलेगी कि ऐसा भरोसा नहीं करना चाहती जिसके टूटने पर दुख हो। वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं आती है। 

रीवा खाएगी ईशान का जूठा लड्डू
शान्तनु सवि से माफी मांगेगा कि ईशा ऐसा कर रही है। सवि बोलेगी कि उसे दुख इस बात का है कि ईशा मैम तकलीफ में हैं। अगले दिन कॉलेज जाकर सवि ईशान को मिठाई देगी। ईशान आधा लड्डू खा लेगा। सवि रीवा को मिठाई देगी और वह ईशान वाला लड्डू खा लेगी। सवि बताएगी कि वो ईशान सर का जूठा था। शान्तनु ईशा को कॉल करेगा तो पता चलेगा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

रीवा के घर पहुंचेगी सवि
वह ईशान को बहाने से घर बुलाने की कोशिश करेगा। ईशान समझ जाएगा कि वह ईशा के बर्थडे पर बुला रहा है। ईशान मना कर देगा तो शान्तनु ईशा की बीमारी को दिखते हुए चुपचाप उसके फोन से मैसेज करने लगेगा। ईशान फोन छीनकर शान्तनु को झिड़केगा। सवि बातें सुन लेगी। सवि रीवा के पास जाकर काउंसलिंग पर सलाह लेगी। बातों-बातों में तय करेगी की प्ले के जरिये ईशान के बचपन की बातें सामने लाई जाए। रीवा के रूम में कुछ गिर जाएगा तो सवि उठाकर रखेगी। उसकी नजर वहां रखे फोटो फ्रेम पर जाएगी जिसमें ईशान और रीवा की तस्वीर होगी। एपिसोड खत्म होगा और नहीं दिखाया जाएगा कि असल में सवि फोटो देख पाई या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।