Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin 04 december aaj ka full episode written update reeva enters bhosle institute for job

GHKKPM 04 Dec: भोसले इंस्टिट्यूट में इंटरव्यू देने पहुंची रीवा, बनेगी सवि की प्रोफेसर?

GHKKPM Aaj Ka Episode: ईशान की रोक के बाद सवि की मदद से रीवा कॉलेज में इंटरव्यू के लिए पहुंच जाएगी। सवि को हरिणी फोन करेगी कि आजोबा के इलाज के लिए पैसे नहीं है। वह फिर से काम खोजेगी।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 4 Dec 2023 01:29 PM
share Share
Follow Us on
GHKKPM 04 Dec: भोसले इंस्टिट्यूट में इंटरव्यू देने पहुंची रीवा, बनेगी सवि की प्रोफेसर?

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक आपने देखा कि ईशान भोसले इंस्टिट्यूट में एंट्री पर बैन लगाता है। सवि उसकी मदद करती है। लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा भोसले इंस्टिट्यूट पहुंचेगी। उसे देखकर यशवंत, निशिकांत और शान्तनु चौंक जाएंगे। यशवंत शान्तनु पर गुस्सा करेगा। सवि अपनी दोस्त की स्कूटी और आईडी कार्ड लेकर रीवा की एंट्री करवा देगी। सवि रीवा को ईशान के पास लेकर जाएगी। 

ईशा पहुंचेगी भोसले इंस्टिट्यूट
शो में दिखाया जाएगा कि ईशा भोसले इंस्टिट्यूट पहुंचेगी। यशवंत उससे पूछेगा कि वह वहां क्यों आई है। ईशा जवाब देगी कि यूनिवर्सिटी ने कैंडिडेट सिलेक्शन के लिए भेजा है। ये चेक करने के लिए कि कहीं यहां पक्षपात तो नहीं हो रहा और सही चुनाव हो रहा है। यशवंत कहेगा कि यूनिवर्सिटी ने भेजा है तो स्वागत है। शान्तनु भी हैरान होगा कि ईशा सिलेक्शन पैनल में है, यह बात उसने बताई क्यों नहीं। ईशा को कॉलेज में देखकर शान्तनु ताना मारेगा। ईशा कहेगी कि उसे पता है कि वह एनुअल फेस्ट की वजह से नाराज है। 

रीवा की मदद करेगी सवि
सवि अपनी दोस्त की स्कूटी और आईडी कार्ड मांगकर रीवा को कॉलेज में एंट्री करवा देगी। वह उससे कहेगी कि अपने प्रोफेसर से मिलवाएगी जो कि किसी के साथ गलत नहीं होने देते। वह रीवा की मदद जरूर करेंगे। रीवा जैसे ही ईशान को देखेगी डर जाएगी। सवि ईशान को रीवा से मिलवाने जाएगी लेकिन वो भाग जाएगी। ईशान पूछेगा कि वह उस लड़की को लेकर क्यों आई। सवि उसे बताएगी कि उसने लेट अप्लाई किया तो एंट्री नहीं मिल रही थी। ईशान सवि को डांटेगा।

सवि को डांटेगा ईशान
ईशान सवि को याद दिलाएगा कि जब तक ऑफिशियल काम न हो उसके पास न आए। वह सवि को बुरी तरह झिड़केगा। कहेगा कि इंसान को अपने पैर से बड़े जूते नहीं पहनने चाहिए। सवि उससे पूछेगी कि क्या वह ठीक है। ईशान कहेगा कि उसका मूड ठीक नहीं है और वह आसपास न आए वर्ना बहस हो जाएगी। रीवा इंटरव्यू देने पहुंच जाएगी। 

आजोबा के इलाज के लिए पैसों की जरूरत
हरिणी सवि को फोन करेगी कि आजोबा के इलाज में 2 लाख खर्च हो चुके हैं। टेस्ट और इंजेक्शंस काफी महंगे हैं। सवि हरिणी से कहेगी कि ट्रस्ट वाले अस्पतालों में पता लगा रही है और पैसे अरेंज कर लेगी। सवि ईशा को फोन करेगी वह फोन नहीं उठाएगी। सवि रूपा रोमांचिका को फोन करेगी लेकिन बात नहीं होगी। इसके बाद सवि प्रोफेसर कालरा को फोन करेगी, वह उससे पैसे की जरूरत बताएगी। 

रीवा को कॉलेज में देख चौंकेगा ईशान
इंटरव्यू पैनल में निशिकांत, शान्तनु, ईशान, ईशा के साथ 2 और लोग बैठेंगे। शान्तनु कैंडिडेट्स से गुस्से में बात करेगा। कैंडिडेट रोकर निकलेगा और बाकी लोगों से कहेगा कि अंदर सवाल नहीं कर रहे बल्कि बेइज्जत कर रहे हैं। ईशा ईशान को समझाएगी कि कैंडिडेट से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। ईशान बहस करेगा। शान्तनु दोनों को समझाएगा। इंटरव्यू के लिए रीवा पहुंचेगी। उसे देखकर ईशान, शान्तनु और निशिकांत चौंक जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें