GHKKPM 01 Jan: अक्का साहेब ने रीवा को दी चेतावनी, इस मजबूरी के चलते सवि से ईशान करेगा शादी
GHKKPM Aaj Ka Episode: इस वक्त पूरे भोसले परिवार में शादी को लेकर खुशी का माहौल है। रीवा के लिए अक्का साहेब शॉपिंग शुरू कर देती हैं। उधर सवि के समृद्ध आजोबा का किडनैप कर लेता है।

गुम है किसी के प्यार में अब जो ट्विस्ट आने वाला है वो बेहद ही रोमांचक होगा। भोसले परिवार में रीवा और ईशान की शादी की तैयारियां चल रही है। एक तरफ अक्का साहेब ने रीवा के लिए कपड़े खरीदने शुरू कर दिए हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ ईशान किसी काम से कुछ दिनों के लिए मुंबई से बाहर गया है। ईशान से अलग होते हुए रीवा काफी इमोशनल होती नजर आ रही है।
अक्का साहिब ने रीवा को दी चेतावनी
शो में दिखाया गया कि अक्का साहेब रीवा को उसकी शादी के लिए साड़ियां पसंद करने को कहती हैं। इस पर वो कहती है कि आप ही मेरे लिए साड़ियां पसंद कीजिए, आप जो भी पसंद करेंगी वो ही मेरी पसंद है। ये सुनते ही घर की बाकी औरतें उसकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि शादी से पहले ही अपनी सास को इंप्रेस कर रही हैं। इस पर अक्का साहेब बहती हैं कि ये इज्जत सिर्फ शादी के पहले ही है या फिर शादी के बाद भी ऐसा ही रहेगा। ये सुनने के बाद रीवा के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
रीवा ने दिया अक्का साहेब को तोहफा
रीवा कहती है कि आपको ऐसा क्यों लगता है। मैं हमेशा ही आपकी हिसाब से चलूंगी। अक्का साहेब रीवा से कहती हैं मेरे हिसाब से चलने में कहीं तुमको खुद को ही बदलना ना पड़ जाए। वो कहती है क्या हुआ मैं बदल लूंगी। इसके बाद रीवा अक्का साहेब को स्मार्ट वॉच गिफ्ट करती है और कहती है कि अब से आप पर नजर रखेगा। आपकी सेहत का पूरा ध्यान अब से मेरी जिम्मेदारी हे।
आजोबा का हो जाता है किडनैप
उधर सवि का पूरा परिवार इस बात से परेशान है कि उसे आखिर इतने सारे तोहफे कौन दे रहा है। इसी बात का पता लगाते हुए आजोबा एक अनजान लड़के का पीछा करते हुए बस स्टैंड पर पहुंच जाते हैं। जहां से लौटने के लिए उन्हें अपने घर का पता ही याद नहीं होता। ऐसे में जब वहां पर कंडेक्टर ने रामटेक का नाम लिया तो उन्हें अपना गांव याद आ गया।
क्या मजबूरी में सवि से शादी करेगा ईशान
इसी शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि समृद्ध आजोबा का किडनैप कर लेता है और सवि को खुद से शादी करने के लिए मजबूर करता है। सवि भी समृद्ध से शादी के लिए तैयार हो जाती है। जब ये बात सवि की बहन हिरणी ईशान को ये सारी बताती है और उससे मदद मांगती है तो वो तुरंत अपनी शादी छोड़कर उसकी मदद के लिए आता है। इन्हीं सब हालातों में ईशान को सवि से मजबूरी में शादी करनी पड़ जाती है। अब ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या सच में ईशान रीवा को छोड़कर सवि से शादी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।