fahmaan khan spoke about fallout with sumbul touqeer khan music video controversy तौकीर साहब की वजह से सुम्बुल और फहमान खान की दोस्ती में आई दरार? एक्टर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीfahmaan khan spoke about fallout with sumbul touqeer khan music video controversy

तौकीर साहब की वजह से सुम्बुल और फहमान खान की दोस्ती में आई दरार? एक्टर ने किया चौंका देने वाला खुलासा

Sumbul-Fahmaan: सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान के बीच क्या हुआ? दोनों की दोस्ती में दरार क्यों आई? दोनों साथ में म्यूजिक वीडियो में नजर क्यों नहीं आए? जानिए इन सारे सवालों के जवाब।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 09:51 PM
share Share
Follow Us on
तौकीर साहब की वजह से सुम्बुल और फहमान खान की दोस्ती में आई दरार? एक्टर ने किया चौंका देने वाला खुलासा

टीवी सीरियल 'इमली' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता फहमान खान और अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब सुंबुल बिग बॉस के घर में ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद कर रही थीं तब पहली बार फहमान और उनकी रियल दोस्ती देखने को मिली थी। दोनों को साथ देख लोग उनकी दोस्ती की मिसाल देने लगे थे। लेकिन, बिग बॉस से बाहर आने के बाद से ही दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात का खुलासा खुद फहमान ने किया है।

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
दरअसल, म्यूजिक वीडियो 'इश्क हो गया' की सक्सेस के बाद सुंबुल और फहमान ताबिश पाशा के साथ एक और म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे। हालांकि, कन्फ्यूजन की वजह से म्यूजिक वीडियो नहीं बन पाया। ऐसे में सिंगर ताबिश पाशा ने स्टेटमेंट जारी कर यह कह दिया कि फहमान और सुंबुल तौकीर खान का म्यूजिक वीडियो सुंबुल के पापा की वजह से नहीं बन पाया। ताबिश के इस स्टेटमेंट के बाद सुंबुल ने भी वीडियो जारी किया और कहा कि उन्हें इस सब में उनकी फैमिली को इंवॉल्व नहीं करना चाहिए था।

फहमान का इन सबसे क्या लेना-देना?
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फहमान ने कहा- 'सुंबुल ने मुझे इन सब में इंवॉल्व कर दिया। दरअसल, सुंबुल ने ताबिश से कहा कि हमने कभी तुम्हारे म्यूजिक वीडियो के लिए मना नहीं किया। हमने हमेशा यही कहा कि इसको बाद में करेंगे पहले मेरा वाला करेंगे। लेकिन, किसी ने मना कर दिया (साफ तौर पर वो मेरे बारे में बोल रही थी)।' लेकिन, ये झूठ है। जब मुझे इसके बारे में पता चला तब मैंने सुंबुल से बात की है। मैंने उससे कहा कि तुमने झूठ बोला। तो उसने कहा, 'हां, अब कोई मेरी फैमिली के बारे में बोलेगा तो मझे कुछ तो बोलना पड़ेगा न।' 

सुंंबुल के पिता ने नहीं दी उसे वीडियो करने की अनुमति
फहमान ने आगे कहा, "मैंने सुंबुल से कहा कि 'यार एक झूठ बोलकर, फालतू का मुझे इंवॉल्व कर दिया न तुमने। इसमें मुझे इंवॉल्व करने का क्या था।" ये था पूरा विवाद। इसके बाद, मैंने कई बार इस चीज सॉल्व करने की कोशिश की। लेकिन, सुम्बुल के पिता ने उसे बेइराडा नाम का म्यूजिक वीडियो करने की अनुमति नहीं दी। इसलिए मुझे हिबा नवाब के साथ वीडियो करना पड़ा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।