Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar son Ruhaan resemble like her mother showed the photo

किससे मिलती है दीपिका कक्कड़ के बेटे रूहान की शक्ल? एक्ट्रेस ने दिखाई फोटो

दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। वह पूरा टाइम बेटे रूहान के साथ बिताती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने कुछ पुरानी फोटोज दिखाईं और बताया रूहान की शक्ल किससे मिलती है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 11 Nov 2023 09:09 PM
share Share
Follow Us on

दीपिका कक्कड़ भले ही अभी भी कोई शो नहीं कर रही हैं लेकिन वह व्लॉग के जरिए फैन्स से रूबरू होती रहती हैं। वह इस वक्त पूरा फोकस बेटे रूहान पर कर रही हैं। लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने दिखाया कैसे रूहान उन्हें ध्यान से सुनते हैं। वह मस्ती के मूड में है। एक्ट्रेस ने बताया जैसे-जैसे वह बड़ा हो रहा है वह काफी रिएक्ट करता है। उनका बेटा जहां लेटता है उस जगह को वह और तैयार कर रही हैं जिससे उसका ध्यान उस कलरफुल जगह पर हो। दीपिका एक कार्टून कार पेपर पर बना रही हैं। पहले वह यह सब कॉलेज के दिनों में पॉकेट मनी के लिए करती थीं और  अब अपने बच्चे के लिए कर रही हैं तो वह बहुत खुश हैं।

दीपिका ने दिखाईं पुरानी फोटोज
दीपिका की मां फिलहाल उनके साथ रह रही हैं तो वह ही बीच-बीच में बच्चे की देखभाल करती हैं। इस बीच दीपिका की मां ने पुराना एल्बम निकाला जिसमें एक्ट्रेस के बचपन की फोटो थी। उनका और रूहान का चेहरा हूबहू एक जैसा दिखा। वह एक्साइटेड होकर कहती है, 'सेम टू सेम लग रहे हैं, एक जैसा एक्सप्रेशन।' एक अन्य फोटो में दीपिका का फर्स्ट बर्थडे मनाया जा रहा था। एक तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की भी दिखाई। 

शोएब को कर रहीं मिस
शाम को वह कुछ समय बालकनी में बिताती हैं। बेटे के साथ वह पहली बार इस तरह से बालकनी में बैठी हैं क्योंकि ठंडी हवा चल रही है और मच्छर भी नहीं है। दीपिका आगे कहती हैं लेकिन वह शोएब को मिस कर रही हैं। शोएब इन दिनों झलक दिखला जा 11 में बिजी हैं। इस वजह से वह अपनी बहन की वेडिंग एनिवर्सिरी में भी नहीं जा पाए थे। 

 

डांस शो में बिजी शोएब
अगले दिन शूटिंग से लौटकर शोएब सो जाते है। उसके बाद दीपिका एक्टर के लिए पोहा बनाती हैं। शोएब कहते हैं, आज रात को उन्हें फिर से लेट हो जाएगा। झलक दिखला जा के ऑन एयर होने को लेकर वह काफी एक्साइटेड और नर्वस हैं। शोएब कहते हैं, 'डेली शोप अलग बात है लेकिन डांस शोज की अलग बात हो जाती है कि हम जो कर रहे हैं वह सही लग भी रहा है कि नहीं।'  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें