Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar shares a post with the family photo Users trolled her and Shoaib Ibrahim

फैमिली फोटो के साथ दीपिका कक्कड़ ने क्या लिखा ऐसा? यूजर्स ने कहा- शोएब जैसा पति किसी को ना मिले

दीपिसा कक्कड़ ने 2023 के खत्म होने पर एक पोस्ट लिखा और बताया कि यह साल उनके लिए बेहद खास रहा। वह मां बनीं और इस जिंदगी की इस खूबसूरत जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। अब उनके पोस्ट पर ट्रोल किया जा रहा है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 1 Jan 2024 03:25 PM
share Share

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पॉपुलर कपल हैं। प्रेग्नेंसी के बाद से दीपिका ब्रेक पर हैं। वह व्लॉग में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दिखाती रहती हैं। उन्हें इन दिनों अक्सर 'झलक दिखला जा' के सेट पर देखा जा सकता है जिसमें शोएब कंटेस्टेंट हैं। 2024 की शुरुआत से पहले दीपिका ने फैमिली फोटो शेयर कर पिछले साल की कुछ यादें शेयर कीं। 2023 उनके लिए काफी खास रहा क्योंकि वह मां बनी है। उन्होंने शोएब का शुक्रिया किया जो हर पल उनके साथ रहे।

2023 की खूबसूरत यादें की शेयर
दीपिका लिखती हैं, '2023 की सबसे खूबसूरत सुबह... पहली सुबह जब हमारा रूहान पहली बार हम दोनों के साथ वार्ड में था... इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... यह जीवन भर याद रहेगा... क्योंकि पैरेंट्स के रूप में यह हमारे जीवन की सबसे खूबसूरत यात्रा है। इस वजह से यह 2023 सबसे खूबसूरत साल रहा।'

जिंदगी का बेस्ट साल
'इस साल मैं मां बनी हूं और सबसे खूबसूरत दौर को जी रही हूं... लेकिन यह रुहान के पापा के बिना पॉसिबल नहीं था। शोएब मैं चाहती हूं कि आप जानें कि आप सबसे अच्छे हैं... और मैं प्रार्थना करती हूं कि प्रेग्नेंसी और मां बनने के इस फेज में हर महिला को आपके जैसा पति मिले। हमेशा मेरे साथ खड़े रहे... हमेशा ख्याल रखा और यह सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक है। बिजी शेड्यूल के साथ-साथ यह सब... शुक्रिया शोएब... सबसे अच्छा पति होने के लिए... सबसे अच्छा दोस्त... और निश्चित रूप से सबसे अच्छा फादर होने के लिए... एक बार फिर मैं बताना चाहती हूं 2023 बेस्ट साल है।'

यूजर्स ने किया ट्रोल
दीपिका ने शोएब पर इतना प्यार लुटाया लेकिन यूजर्स को यह पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा कि वो शोएब जैसा पति नहीं चाहतीं। एक ने लिखा, 'प्लीज शोएब जैसा हसबैंड किसी को मत देना।' एक यूजर ने कहा, 'मैडम हैप्पी न्यू ईयर लेकिन हमको आपके हसबैंड के जैसा हसबैंड नहीं चाहिए। हमारा हसबैंड आपसे बहुत बढ़िया है।' एक ने लिखा, 'उम्मीद है आप अच्छी होंगी लेकिन किसी दूसरी महिला के लिए आपके जैसे पति की प्रार्थना मत करिए।' एक यूजर लिखते हैं, 'अच्छी बात है आप लाइफ में बहुत खुश हैं लेकिन जिस तरह से आपने लिखा कि हर लेडी को आपके पति जैसा पति मिले यह गलत है। आपको कैसे पता कि दूसरे के हसबैंड अच्छे नहीं हैं? क्या पता वो आपके पति से ज्यादा अच्छे हों।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें