Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Voice Over Artist Atul Kapoor Covid 19 Positive Salman Khan Hosted Show in Problem - Entertainment News India

'बिग बॉस' को हुआ कोरोना! फिनाले में अभी कई हफ्ते बाकी, कैसे आगे बढ़ेगा शो?

बिग बॉस सीजन 15 का सफर खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। घर के सभी सदस्यों को निर्देश देने वाले बिग बॉस खुद ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बिग...

Puneet Parashar टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Jan 2022 09:07 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस सीजन 15 का सफर खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। घर के सभी सदस्यों को निर्देश देने वाले बिग बॉस खुद ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बिग बॉस को कोरोना होने की खबर शो के एक खबरी पेज ने शेयर की है। मालूम हो कि शो को 15 सीजन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी बिग बॉस को देखा नहीं है, सिर्फ उनकी आवाज सुनी है। ये आवाज होती है दिग्गज वॉयस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर की।

बिग बॉस को हुआ कोरोना
जानकारी के मुताबिक अतुल कपूर सीधे तौर पर शो के मेकर्स के साथ टच में रहते हैं और उन्हीं के मुताबिक शो के खिलाड़ियों को निर्देश जारी करते हैं। अतुल के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सेट पर उनके साथ टच में रहे सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया है।

किस तरह आगे बढ़ाया जाएगा शो?
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अतुल के क्वारंटीन रहने के दौरान मेकर्स शो को किस तरह आगे बढ़ाते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में शो को 2 हफ्ते के लिए एक्सटेंड किए जाने की खबर सामने आई थी जिसे खुद शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर किया था। उधर उमर रियाज के एविक्शन को लेकर भी हंगामा मचा हुआ है।

शो में फिर वापस आएंगे उमर रियाज?
उमर के एविक्शन को गलत बताया जा रहा है और उनके सपोर्टर्स उन्हें वापस शो में लाने की जिद पकड़े बैठे हैं। प्रतीक के साथ मारपीट के बाद उमर को बाहर किया गया था और अब देखना होगा कि क्या मेकर्स उन्हें एक बार फिर से शो में लाएंगे। जाहिर तौर पर फिनाले से पहले शो में बहुत कुछ हो रहा है जिसे देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें