Bigg Boss Top 10 Contestant Vicky Ankita Munawar faruqui mannara isha samarth abhishek aoora arun ayesha khan Bigg Boss 17 Top 10: बिग बॉस को मिले 17वें सीजन के टॉप 10, जनता के हिसाब से फिनाले की रेस में हो सकते हैं ये 3, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Top 10 Contestant Vicky Ankita Munawar faruqui mannara isha samarth abhishek aoora arun ayesha khan

Bigg Boss 17 Top 10: बिग बॉस को मिले 17वें सीजन के टॉप 10, जनता के हिसाब से फिनाले की रेस में हो सकते हैं ये 3

Bigg Boss 17 Top 10 Contestant: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 के घर से 3 सदस्य बेघर हुए और बिग बॉस को अपने 17वें सीजन के टॉप 10 सदस्य मिल गए। यहां देखिए इन टॉप 10 सदस्यों के नामों की लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 06:29 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 17 Top 10: बिग बॉस को मिले 17वें सीजन के टॉप 10, जनता के हिसाब से फिनाले की रेस में हो सकते हैं ये 3

सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 17 अपने फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुका है। इसके साथ ही बिग बॉस के टॉप 10 सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं। दरअसल, साल 2023 के आखिरी वीकेंड का वार में डबल इविक्शन हुआ। पहले रिंकू धवन घर से बेघर हुईं। फिर नील भट्ट बिग बॉस 17 से आउट हुए। वहीं सामने आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर फारूकी की चल से अनुराग डोभाल एविक्ट हो गए हैं। अब बिग बॉस 17 के घर में 10 सदस्य बचे हैं।

ये हैं टॉप 10
बिग बॉस 17 की ट्रॉफी की रेस में अब अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, अउरा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मुनव्वर फारूकी, विकी जैन, अरुण महाशेट्टी और आयशा खान बचे हैं। बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक ने टॉप 10 सदस्यों के नाम शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि ये टॉप 5 में किन सदस्यों को देखते हैं। आइए जानते हैं क्या बोल रही है पब्लिक।

पब्लिक की राय 
एक यूजर ने लिखा, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय/विकी जैन।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, मुनव्वर फारूकी और विकी जैन।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा।' फैन पेज की पोस्ट पर कमेंट करने वाले ज्यादा लोगों ने मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार का नाम लिया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की सोशल मीडिया यूजर्स को मुनव्वर, अंकिता और अभिषेक टॉप 3 सदस्य लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।