Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 2 elvish yadav and fukra insaan reveal bigg boss cheap plan

Bigg Boss OTT 2 : एल्विश यादव और फुकरा इंसान ने पकड़ी बिग बॉस की चाल, कर दिया बड़ा पर्दाफाश

बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ और इस दौरान एल्विश यादव और जिया शंकर के बीच टाई हो गया। अब फुकरा और एल्विश ने क्या पर्दाफाश किया बताते हैं आपको इस बारे में।

टीम लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीThu, 27 July 2023 09:06 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था। पहले फुकरा इंसान, एल्विश यादव और आशिका भाटिया की टीम बनाई गई थी और उसमे एल्विश की टीम ये टास्क जीती थी। इसके बाद एल्विश की टीम यानी कि एल्विश, जिया और बेबिका के बीच कॉम्पटीश हुआ। एल्विश पहले ये राउंड जीत जाते हैं, लेकिन दूसरे राउंड में जैसे ही जिया के ज्यादा मोती होते हैं तो बिग बॉस गेम रोक देते हैं और इससे एल्विश और फुकरा काफी हैरान हो जाते हैं। दोनों उस वक्त तो कुछ नहीं बोलते, लेकिन बाद में इस बारे में डिस्कस करते हैं।

एल्विश-फुकरा ने बनाया मजाक
एल्विश और फुकरा टास्क के बाद साथ में बैठे होते हैं और बिग बॉस का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि बिग बॉस को भी लगा होगा कि जिया के पास ज्यादा मोती हैं इसलिए उन्होंने टास्क रोक दिया, लेकिन बिग बॉस के साथ तो धोखा हो गया। उनका सारा प्लान कैंसल हो गया। किसी ने जिया को टिकट टू फिनाले ही नहीं जीतने दिया।

बिग बॉस का खेल
दरअसल, बाहर दर्शकों को भी लग रहा है कि लास्ट टास्क में बिग बॉस भी एक गेम खेलते नजर आए हैं। दरअसल, एल्विश और जिया के बीच टाई होने के बाद बिग बॉस सभी घरवालों से पूछते हैं कि आपके हिसाब से किसे विनर बनाना चाहिए, किसे टिकट टू फिनाले मिलना चाहिए। इसके बाद सभी घरवाल डिसाइड करते हैं कि ये टिकट टू फिनाले किसी को नहीं मिलना चाहिए। वोटिंग के हिसाब से अपने-आप जिसे जाना होगा वो चला जाएगा। तो ना एल्विश को टिकट मिला और ना ही जिया को।

पहली बार टास्क रद्द
वैसे बता दें कि इस सीजन में पहली बार टास्क रद्द हुआ है। हालांकि हमेशा तो कंटेस्टेंट्स अपनी गलतियों की वजह से टास्क रद्द करते हैं, लेकिन इस बार तो खुद बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया। इतना ही नहीं बीते एपिसोड के बाद से बिग बॉस पर गंदा गेम खेलने का आरोप लगाया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें