Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 2 abdu rozik reaction on manisha rani forced kiss - Entertainment News India

Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी के जबरदस्ती Kiss करने पर अब्दु रोजिक बोले- मुझे उनका ऐसा करना बिल्कुल...

अब्दु रोजिक कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में बतौर गेस्ट गए थे। इस दौरान सभी ने अब्दु के साथ काफी मस्ती की। लेकिन शो से जाते वक्त उनका और मनीषा रानी का किस सीन काफी वायरल हुआ।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 July 2023 01:13 PM
share Share
Follow Us on

छोटे भाईजान से फेमस अब्दु रोजिक हाल ही में अपने नए म्यूजिक वीडियो के लॉन्च इवेंट में नजर आए। कुछ दिनों पहले ही अब्दु बिग बॉस ओटीटी से बाहर आए हैं तो इस दौरान अब्दु से मनीष रानी द्वारा उन्हें किए गए किस को लेकर सवाल किया गया। अब्दु ने मनीषा पर नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं उस दौरान शिव ठाकरे जो बिग बॉस से अब्दु के दोस्त हैं उन्होंने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया। 

अब्दु बोले जबरदस्ती की किस
अब्दु ने कहा जबरदस्ती की किस की उन्होंने। शिव ठाकरे जिन्हें पहले इस बारे में नही पता था वह इस बात को सुनकर हैरान हो जाते हैं। अब्दु फिर उन्हें कहते हैं कि उन्हें मनीषा रानी की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। इस दौरान फिर किसी ने कहा कि ये शोषण जैसा है तो शिव ने बीच में टोकते हुए कहा कि अब इस मैटर को ज्यादा बढ़ाया जा रहा है। इस पर अब्दु फिर अपने स्टाइल में कहते हैं, यू आर वैरी चालाक ब्रो।

क्या था मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले अब्दु, बिग बॉस ओटीटी में बतौर गेस्ट गए थे। इसके बाद जब वह शो से जा रहे थे तब उन्हें एक टास्क दिया गया कि उन्हें 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ रील बनानी है। अब्दु, मनीषा रानी, अविनाश सचदेव, जाद हदीद और जिया शंकर का नाम लेते हैं। हालांकि बाद में वह मनीषा रानी का नाम लेकर पछताते हैं क्योंकि वह उन्हें अनकम्फर्टेबल कर देती हैं। वह उन्हें अपनी फ्लर्टिंग से ना सिर्फ अनकम्फर्टेबल करती हैं बल्कि उन्हें किस भी करती हैं। अब्दु आखिर में यह भी कहते हैं कि इन्होंने तो मुझे मार ही दिया, मैंने क्यों इनकी जगह किसी और को नहीं चुना। यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती है।

उर्फी ने भी मनीषा को किया ट्रोल
बता दें कि इस सीन को देखने के बाद उर्फी जावेद ने भी मनीषा रानी को ट्रोल किया था और कहा था कि ये सब क्या है। अब्दु कोई बच्चा नहीं है। हाल ही में जब अब्दु को उर्फी का स्टेटमेंट बताया गया तो वह खुद भी उर्फी की बात से राजी हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें