Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss fame Abdu Rozik feared that his visa would be cancelled and I would not get to come to India again

'कहीं मेरा वीजा न रद्द हो जाए', बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक को क्यों सता रहा है ये डर?

Abdu Rozik: 'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। उन्हें डर लग रहा था कि कहीं उनका वीजा न रद्द कर दिया जाए। लेकिन, सवाल यह उठता है कि उन्हें ये डर क्यों लग रहा था? आइए जानते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 May 2023 11:22 AM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक की भारत में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। यहां के लोग अब्दु रोजिक को बहुत पंसद करते हैं। वहीं अब्दु भी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं। लेकिन, हाल ही में भारत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वे बहुत डर गए हैं। वे इतना खबरा गए कि उनकी तबीयत तक खराब हो गई है। दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अब्दु का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे लोडेड पिस्तौल के साथ खेलते दिखाई दे रहे थे। कहा जा रहा था कि लोडेड पिस्टल से खेलने की वजह से अब्दु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, ये खबर फेक है। खुद अब्दु रोजिक ने इस वायरल वीडियो का सच बताया है।

बताया वायरल वीडियो का सच
अब्दु रोजिक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "कुछ लोग मुझे बदनाम करने और मेरे बिजनेस को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं भारत और यहां के सभी लोगों से बहुत प्यार करता हूं। लेकिन, मुझे समझ नहीं आ रहा कि यहां के कुछ लोग मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं। दरअसल, उस दिन लॉन्च के समय मैंने अपने बॉडीगार्ड से पूछा कि उन्होंने जो बंदूक पकड़ रखी है, वह असली है या नकली? मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे बंदूक थमा दी और कहा, 'खुद ही देख लो'। मैंने मुश्किल से कुछ सेकंड के लिए अपने पास बंदूक रखी और फिर तुरंत वापस कर दी। लेकिन, कुछ लोगों ने मेरा बंदूक पकड़े वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।"

पुलिस के पास क्यों गए अब्दु?
अब्दु ने आगे कहा, “मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला दर्ज नहीं किया गया है। मैं तनाव के कारण बीमार पड़ गया। मुझे डर था कि कहीं मेरा वीजा न रद्द कर दिया जाए। मुझे इस बात का भी डर था कि कहीं इस फेक न्यूज की वजह से मुझसे भारत आने का मौका न छीन लिया जाए। इसलिए मैं पुलिस के पास गया। मैंने उन्हें पूरा किस्सा समझाया। भारत मेरे दूसरे घर की तरह है और मैं इस देश से प्यार करता हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें